कानपुर। विजयदशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देश पर रानी अहिल्याबाई होल्कर के जन्म उत्सव के दौरान बुरा स्थित शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन पूर्व राज्य मंत्री सतीश पाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए शस्त्र पूजन कार्यक्रम को संपन्न कराया। कार्यक्रम का संचालन सतीश पाल की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सतीश पाल ने किया। उन्होंने बताया कि रानी अहिल्याबाई के जन्मदिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम को संपन्न कराया जा रहा है या कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को समर्पित है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद त्रिपाठी धर्मेंद्र पाल ओमवीर अनीता गुप्ता डॉक्टर सर्वोच्च कटिहार रजनीश शुक्ला सलमान खान गुड्डू पाल मानवेंद्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।