अनुदान राशि वितरण से युवा अधिवक्ताओं में हर्ष
कानपुर,अधिवक्ता बुक्स अनुदान पर बोलते हुए पंडित रवीन्द शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने बताया कि वर्षो से स्वीकृत पड़ी युवा अधिवक्ता बुक्स अनुदान राशि के वितरण के लिए हम लोग निरंतर प्रयासरत थे प्रयास सफल हुआ और अनुदान राशि के वितरण का कार्य शुरू हो गया है योजना को लाने और वितरण की शुरुवात कराने के लिए हम मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ धन्यवाद ज्ञापित करते है अनुदान राशि वितरण की प्रथम लिस्ट में प्रदेश के 3758 अधिवक्ताओं को रूपया पांच पांच हजार स्वीकृत कर दिया गया है जिसमे कानपुर नगर के देवेश मिश्रा अंशुल गुप्ता श्रिया पांडे मो हासिम प्रिया गौतम अमन वर्मा अपराजिता दीक्षित शोभित अग्रवाल नुपुर श्रीवास्तव आस्था बाजपेई शक्ति चौरसिया सुमित साहू विनीत पाल सिंह शैलेंद्र सिंह आकाश यादव तन्मय गुप्ता अमित सैनी विवेक उमराव जूही निगम शोभित शर्मा समेत 145 युवा अधिवक्ता शामिल है कानपुर देहात के आकाश चन्द पाठक महेश कुमार शशि प्रकाश पांडेय आनंद कटियार अंजली पांडे हिमांशु यादव चंद्र मौली अवस्थी भी अनुदान राशि लिस्ट में शामिल है।
राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ को भी अनुदान राशि वितरण की शुरुवात कराने के लिए दूरभाष पर धन्यवाद ज्ञापित किया और वर्ष 2018 और उसके बाद वाले युवा अधिवक्ताओं को मिलने वाली अनुदान राशि का शीघ्र वितरण कराने की कहने पर उन्होंने बताया कि वितरण की शुरुवात हो चुकी है अब 2018 और उसके आगे वालो को क्रमवार अनुदान राशि का वितरण होता रहेगा।शर्मा ने कहा कि लिस्ट में शामिल जिन अधिवक्ताओं का पैसा न पहुंचे वो फार्म भर अपने बैंक खाते में अनुदान राशि प्राप्त कर सकते हैं अनुदान राशि वितरण की शुरुवात होने पर अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।
हर्ष व्यक्त करने वालों में भानु द्विवेदी अरविन्द दीक्षित अज्जू मिश्रा सजीव कपूर मो कादिर बी एल गुप्ता जमालुद्दीन जुनैदी इंद्रेश मिश्रा अंकुर गोयल विनय तिवारी गौरी शंकर बी के दास प्रमोद भदौरिया जावेद अहमद आनंद स्वरूप शिवम गंगवार शुभम जोशी आदि रहे।