कानपुर के दीगर नौजवान उल्मा इकराम जुलूस के हमराह पैदल चलते हुए जुलूस की कयादत करेंगें

13 अक्टूबर 2024 दिन इतवार को कर्नलगंज नीची सड़क पर जश्ने गौसुल वरा का आयोजन

कानपुर 9 अक्टूबर 2024 अन्जुमन गौसिया के दफतर पर जुलूस-ए-गौसिया आयोजन के लिए अन्जुमन के पदाधिकारी व आल इण्डिया सुन्नी जमीयतुल उल्मा जिम्मेदारान की एक मीटिंग हुई जिसमें जुलूस निकालने को लेकर निम्न बातें सर्वसम्मति से पारित की गई।जुलूस-ए-गौसिया की कयादत मुफती मो० इलियास खां नूरी, मुफ्ती ए आज़म कानपुर व सदर आल इण्डिया सुन्नी जमीयतुल उलमा कानपुर व मौलाना मुश्ताक अहमद मुशाहिदी, काजी-ए-शहर कानपुर फरमायेंगें इनके अलावा शहर कानपुर के दीगर नौजवान उल्मा इकराम जुलूस के हमराह पैदल चलते हुए जुलूस की कयादत करेंगें।जुलूस में शामिल होने वाली सभी अन्जुमनों से अपील की गई कि वक्त का खास ख्याल रखें और पूर्ण रूप से अनुशासन बनाये रखें जिसमें झण्डों में लोहे की राड़ के बजाय बांस का इस्तेमाल करें झण्डे 12 फिट से ऊंचे न रखें। ट्राली का इस्तेमाल सिर्फ साउण्ड सिस्टम के लिये करें उस पर बैठ कर न चलें एवं जुलूस की सकरी गलियों को देखते हुए ट्राली ऊंची और चौड़ी न बांधे। किसी तरह के सियासी झण्डे, बैनर एवं बैज वगैरह से बचें। घोल ताशे वाली रिकार्डिंग न बजायें नात व मनकबत पढ़ते हुए चले। रास्ते में अपने अपने शिविर के सामने खड़े हो कर जुलूस को निकालने में योगदान दें। दरमियान में खला वाके न होने दें। जुलूस से पूर्व 13 अक्टूबर 2024 दिन इतवार को कर्नलगंज नीची सड़क पर जश्ने गौसुल वरा का आयोजन हर साल की तरह किया जायेगा जिसको खिताब करने के लिये हजरत मौलाना मो० आज़म नूरी बहराइच शरीफ से तशरीफ ला रहे हैं। जलसे की सदारत हजरत मौलाना मो० मुश्ताक मुशाहिदी काजी-ए-शहर कानपुर फरमायेंगें इनके अलावा शहरे कानपुर के तमामी उल्माए अहले सुन्नत से इस जलसे में शामिल होने की गुज़ारिश की जायेगी।उक्त बातें मीटिंग को सम्बोधित करते हुए अन्जुमन-ए-गौसिया के जनरल सेक्रेटरी नफीस नूरी ने की। मीटिंग में खासतौर पर अन्जुमने गौसिया के सदर मो० सुलेमान वारसी,हजरत मौलाना, कारी इकबाल बेग कादरी,मौलाना मुर्तजा शरीफी, मौलाना मो०उमर,वार्ड चुन्नीगंज के पार्षद इशरत अली, खलील अहमद नूरी,अब्दुल वहीद कादरी, मो० इमरान वारसी, अब्दुल रहमान वारसी, रियाज अहमद अज़हरी, मो० अदनान, अनीस अहमद कादरी, फरदीन वारसी आदि खासतौर पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद