कानपुर 09 अक्टूबर हज 2025 के सफर में जाने वाले ज़ायरीनों के लिए हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने प्रथम किस्त 08 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक जमा करने व किस्त 1,30,300 जमा करने के निर्देश दिये है। हज के लिए चयनित यात्री धनराशि आनलाइन वेबसाइट https:/.hajcomittee.gov.in व हज सुविधा एप पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है व धनराशि हज कमेटी आप इण्डिया के स्टेट बैंक आफ इंडिया व यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के खाते में भी जमा कर सकते हैं। धनराशि जमा कर पे इन स्लिप/आनलाइन जमा रसीद, हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र मेडिकल स्क्रीनिंग एंड फिटनेस सार्टिफिकेट जिसका प्रारुप वेबसाइट पर उपलब्ध है। कानपुर नगर से 556 हज का सफर पर जाने के लिए ज़ायरीनों ने आवेदन किये है हज ज़ायरीनों के आवेदन करने वालों की संख्या कम होने की वज़ह से सभी हज ज़ायरीनों का चयन हो गया है। उक्त जानकारी हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा नियुक्त हज ट्रेनर मोहम्मद नासिर खान ने दी।