प्राणि उद्यान में पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

कानपुर।
नवाबगंज स्थित प्राणि उद्यान में वन्य प्राणि सप्ताह-2024 में समापन दिवस पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद रमेश अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत सेन्ट जॉन इण्टरमीडिएट स्कूल के बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात् गणेश वन्दना की प्रस्तुति जे०के० किड्स ड्रीमलैण्ड स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयी, स्वामी विवेकानन्द स्कूल, लोधर, मन्धना के बच्चों द्वारा रामायण की भावपूर्ण प्रस्तुति कर उपस्थित जनसमुदायें का मनमोह लिया। समापन कायक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण सांसद रमेश अवस्थी मुख्य अतिथि के करकमलो से प्राप्त कर बच्चे प्रफुल्लित एवं रोमांचित हुए। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ओवर ऑल ट्राफी का पुरस्कार सेन्ट जॉन इण्टरमीडिएट स्कूल को प्राप्त हुआ तथा जनजागरूकता रैली में जन समुदायें को वन्य जीवों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु निकाली गयी जागरूकता रैली में प्रथम पुरस्कार जे०के० किड्स ड्रीमलैण्ड स्कूल के बच्चों को दिया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने के उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जनसमुदायें को सम्बोधित करते हुए आवहन किया कि वन्य जीव मानव जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, वन्य जीव की भूमिका पारिस्थितिकी तंत्र में महत्वूर्ण है। कार्यक्रम के अन्त में जे०के० किड्स ड्रीमलैण्ड स्कूल के बच्चे अंशिका तिवारी रू0 550.00 एवं प्रिन्सी कुमारी गौड़ रू0 550.00 द्वारा अपने गुल्लक में जमा किये गये धन को कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर में आवासित वन्य जीवों के भोजन हेतु दान दिया गया जोकि बच्चों की वन्य जीवों के प्रति समर्पण एवं दयाभाव को दर्शाता है। दिनाँक 01 से 08 अक्टूबर 2024 के दौरान जू में बच्चों की फी इन्ट्री सुविधा में लगभग 14000 बच्चों ने जू का आनन्द उठाया। समापन कार्यक्रम में कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य वन संरक्षक/निदेशक, कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर एवं श्रीमती दिव्या, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, कानपुर नगर ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ० अनुराग सिंह, प्रभारी पशुचिकित्साधिकारी, कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महेश कुमार तिवारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, नवेद इकराम, क्षेत्रीय वन अधिकारी, विश्वजीत सिंह तोमर, पी०आर०ओ०, बी०के० शर्मा, वन्य जीव प्रेमी, डॉ० मो० नासिर, डॉ० नितेश कटियार, सुरजीत कुमार, मानचित्रकार, नीरज, मुकेश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद