कानपुर-डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज मकरॉबर्टगंज कानपुर ने गरबा ई “नवरस” का भव्य आयोजन दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को संस्थान प्रांगण में आयोजित किया कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की निदेशिका डॉ. गौरी सिंह गौर के संरक्षण में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की निर्देशिका डॉ. गौरी सिंह गौर ने दीप प्रज्वलित करके किया इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने गरबा नृत्य के सांस्कृतिक महत्व को अभिव्यक्त करते हुए कई मनोरम प्रस्तुतियां दीं विद्यार्थियों के बीच सांस्कृतिक महोत्सव कलात्मक शैली में प्रस्तुत करने को लेकर विद्यालय प्रशासन ने एक खास पहल की है संस्थान की निर्देशिका डॉ गौरी सिंह गौर ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों को अपने संस्कृति के बारे में जानने और समझने में सहायता मिलती है उन्होंने कहा की विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों पर भी जानकारी दी जानी अति आवश्यक है यह विद्यार्थियों में कलात्मक भावना का विकास करती है विद्यार्थियों के बीच हर्ष उल्लास की भावना को साफ तौर पर देखा जा सकता था संस्थान द्वारा कई छात्र-छात्राओं को इस मौके पर उनकी प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कृत भी किया गया कार्यक्रम के संयोजन में प्रखर तिवारी, मोहित श्रीवास्तव, शिवम कुमार सिंह, अभय सिंह, आशी पांडेय, श्रुति अग्रवाल, स्वेता सक्सेना, तनुश्री बनर्जी, प्रिया मिश्रा, प्रिया वोहरा, श्रेया साहू, अलका मिश्रा, विकास भल्ला, रविन्द्र वर्मा, प्रदीप शुक्ला, रचित जैन एवं संस्थान के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।