कानपुर, राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के जिला अध्यक्ष मोहम्मद वारिस के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन के दौरान कहां की नरसिंहानंद सरस्वती नामक एक ‘आदतन अपराधी जो कि डासना, गाजियाबाद, यू०पी० का निवासी है और आए दिन सोशल मीडिया पर और खुलेआम साभाओ में साम्प्रदायिक सदभावना को दुषित करने व धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने वाला भाषण देता रहता है और इन अपराधों व कई बार जेल भी जा चुका है व इस समय भी जमानत पर है। यति नरसिंहानंद ने एक बार फिर नफरत फैलाने वाला भाषण देते हुए पैगम्बर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी करते हुए आपत्तीजनक शब्दों का प्रयोग किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल है और टविटर (एक्स) पर भी Sanatan Usha Dal (@maysh0893) द्वारा भी अपलोड किया गया है और अन्य हैण्डल व फेसबुक, इण्स्टाग्राम आदि अकाउंटों पर अपलोड है और वायरल है जिससे न केवल देश के करोड़ों मुसलमानो की भावनाओं को ठेस पहुंची है बल्कि देश के संविधान और कानून पर भरोसा रखने वाले समस्त भारतीयों को भी कष्ट हुआ है।इस संबंध में आज राष्ट्रीय ओलमा कानपुर यूनिट ने पुलिस कमिश्नर को अविलम्ब यति नरसिंहानंद सरस्वती के विरुध्द सख्त से सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफतारी की मांग की ताकि फिर कोई भी किसी धर्म के विरुध्द किसी प्रकार की आपत्तीजनक टिप्पणी न करे और न ही देश, प्रदेश व शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करे। तहरीर देने में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मो वारिस जिला महासचिव मो अयाज़ मीडिया प्रभारी फरीद आलम महाराजपुर वि० सभा अध्यक्ष नूर अंसारी वा आँय कार्यकर्ता मौजूद रहे।