कानपुर के माल रोड
एस एन सेन बालिका विद्यालय पी कॉलेज में सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों का प्रशिक्षण करवाया गया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सुमन , वरिष्ठ प्रध्यापिका प्रो निशि प्रकाश , कुलानुशासिका कै ममता अम्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती पर माल्यार्पणकर किया। प्रशिक्षण हेतु श्री शोभित पांडेय जोकि अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट एवं योग के प्रशिक्षक ने एक दिवसीय सेल्फ डिफेंस कार्यशाला में कई कौशल छात्राओ को आत्म रक्षा के गुणो को सिखाया । कार्यक्रम शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया है जिसे डॉ प्रीती पाण्डेय विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा ने संचालित किया । प्राचार्या प्रो सुमन ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में डॉ प्रीती सिंह सुश्री , सुश्री प्रीती यादव उपस्थित रही ।