कानपुर। कोपरगंज में भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिंदर सिंह द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में सांसद रमेश अवस्थी ने अग्नि पीड़ित रेडीमेड व्यापारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। स्वागत समारोह में गुरुजिंदर सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष मार्च में कोपरगंज अग्निकांड में 1150 दुकाने जल गयी व करोड़ो का आर्थिक नुकसान हुआ। आज भी बहुत से व्यापारी बेरोजगार हैँ उन्हें आर्थिक मुआवजा सरकार से दिलाया जाये। ए आर टावर व मसूद कांम्प्लेक्स क़ी नई बिल्डिंग हेतु के डी ए में मैप का आवेदन हो चुका है, उसे पास करा के व्यापारियों को राहत दी जाये। जीएसटी विभाग द्वारा कानपुर के 2000 व्यापारियों के सीज़ खातों को खोला जाये, जिससे त्यौहारी सीजन में व्यापारियों का नुकसान न हो। सांसद रमेश अवस्थी जी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि व्यपारियों कि तीनो समस्याओ का अतिशीघ्र समाधान किया जायेगा महामंत्री महेश सोनी, टिंबर अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, विजय गुप्ता गोरे, रमेश दूसेजा, गंगाराम तेजवानी, रामू मिश्रा, अनुराग बालूजा, राजीव मेहरा, मनीष वसंदानी, गोल्डी साहब जी, संदीप सिंह, नरेश आहूजा तजिंदर सिंह, रामू मिश्रा,पुरषोत्तम राजपाल, हरीश राम चंदानी, भूपेंद्र सिंह, ओमप्रकाश वधवानी, बी पी रस्तोगी, राजेश आहूजा, नितिन टेकवानी, सतीश कुकरेजा, जवाहर लाल नरवानी, सहीर अली, कुंदन शर्मा, संजय मिश्रा, वासिमुद्दीन वारसी, नन्दलाल खत्री सहित 150 व्यपारियों को सांसद ने गमले लगे पौधे वितरित किये । सांसद को शाल माला पहना कर व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया ।