155 वाँ गांधी जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

कानपुर। माल रोड स्थित
एस .एन. सेन बालिका महाविद्यालय में शासन द्वारा आदेशित 02 अक्टूबर 2024 को 155वाँ गांधी जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.सुमन ने दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा किया ।
इसके पश्चात शिक्षिकाओं, लिपिकगण एवं कर्मचारियों द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि समर्पित की गई।
इसके पश्चात संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा गांधी जी के भजनों द्वारा सामूहिक गान के माध्यम से श्रद्धांजलि समर्पित की गई।महिमा ,संजोली, भूमि गुप्ता,रिया वर्मा आदि छात्राओं ने अपने वक्तव्य द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन परिचय एवं उनके विचारों को सबसे साझा किया। छात्राओं दिव्यांशी, अदिति, प्रियंका, रिया एवं श्रद्धा आदि ने रानी लक्ष्मीबाई, सरदार भगत सिंह, सरोजिनी नायडू, सुचेता कृपलानी, सरोजिनी नायडू तथा कल्पना दत्त आदि स्वतंत्रता सेनानियों का वेशभूषा प्रस्तुतिकरण किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा पखवाड़े का उद्घाटन एवं शपथ ग्रहण कराया गया।दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस 01अक्टूबर 2024 को छात्राओं द्वारा महाविद्यालय में सफाई अभियान तथा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ विषय पर एक लघु नाटिका का मंचन किया गया।इस अवसर पर गांधी जी के जीवन मूल्यों पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की गई।समारोह में सभी शिक्षिकाएं, लिपिकगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्था राष्ट्रीय पर्व समिति द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद