कानपुर, मधु सिंह महिला कल्याण सेवा समिति ने निजी कार्यालय काकादेव में पद वितरण कार्यक्रम का आयोजन समिति के मधु सिंह प्रबंधिका के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष अभय दीक्षित, महामंत्री रेबत सिंह, कोषाध्यक्ष बीनू तिवारी को नई जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम के दौरान बताया कि गरीब आसाह बच्चों को शिक्षित करना, महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आर्थिक मदद करना एवं सामूहिक विवाह संपन्न करना महिलाओं के साथ हो रहे विरोध करना आगे कहां की समाज में हो रही बीमारियों को दूर करना रोजगार के साथ-साथ उनकी सुरक्षा को लेकर भी खास ख्याल रखा जाता है। इस अवसर पर मुना मदन राकेश मिश्रा उत्कर्ष सिंह मोहम्मद तौफीक सोहनलाल किशन लाल राहुल दीक्षित अनिल राजपूत एसपी शर्मा सुशील पटेल डौली बरुआ शशि पोद्दार क्रांति कुशवाह शिबू यादव मंजू यादव शालिनी मिश्रा पुष्पा गौर आदि लोग रहे।