छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

संस्थान में अध्यनरत बच्चों में बहुत अधिक ऊर्जा है उसका सही दिशा में उपयोग किया जाना चाहिये : प्रोफ़ेसर सीमा परोहा

कानपुर।
-राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े 14 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 के दौरान आयोजित किये जा रहे विविध क्रिया कलापों में मंगलवार को संस्थान के मुख्य प्रवेश द्वार पर संस्थान में संचालित विविध रोजगार परक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने साफ-सफाई के महत्व को रेखांकित करता हुआ काफी मनोरंजक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक में रूचि लेते हुये मार्ग से गुजर रहे लोगों ने रूककर देखा तथा प्रदर्शन की तारीफ की
इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल संस्थान, अपितु समूचे देशवासियों को सामूहिक रूप से महात्मा गांधी के सपने स्वच्छ भारत को साकार करने की याद दिलाई गई महात्मा गांधी का कहना था कि जब तक हम स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं होते हैं तब तक हमारा स्वराज का सपना अधूरा है संस्थान की निदेशक प्रोफ़ेसर सीमा परोहा नुक्कड़ नाटक के दौरान उपस्थित रहीं तथा छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन से बहुत प्रसन्न हुईं प्रोफ़ेसर परोहा ने कहा कि संस्थान में अध्ययनरत बच्चों में बहुत अधिक ऊर्जा है उसका सही दिशा में उपयोग किया जाना चाहिये नुक्कड़ नाटक में बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं में दिव्या त्रिपाठी, विशाल मिश्रा, चंदन शर्मा, मोहित सिंह, निधि शुक्ला, अंशिका कठेरिया, अनुराधा, सरिता, सत्यम, अंशुल, आर्यन, रवियांशु कुमार और तरूण कुमार आदि प्रमुख रूप से सक्रिय रहे संस्थान की मल्लिका द्विवेदी, सहायक निदेशक (राजभाषा) ने इन छात्र-छात्राओं को नुक्कड़ नाटक हेतु प्रेरित एवं निर्देशित किया इस अवसर पर स्वच्छता एक्शन प्लान के अध्यक्ष अशोक कुमार गर्ग, बृजेश कुमार साहू, डॉ. लोकेश बाबर, अखिलेश कुमार पांडेय, ब्रजेश सिंह सहित संस्थान के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद