नन्हे मुन्ने बच्चों को खिलौने वितरण
कानपुर, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री कृष्ण लीला महोत्सव का आयोजन ग्राम सनी विकासखंड सिकंदरपुर सिरोसी मैं किया गया जिसमें दूर-दूर से लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कृष्ण जन्म उत्सव मनाया कृष्ण लीला महोत्सव का आनंद लिया मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया रामकुमार ने कृष्ण लीला महोत्सव में आरती की राधा कृष्ण का पूजन किया एवं साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चों को पुरस्कार एवं खिलौने वितरण किए !कमेटी के सभी लोगों ने मुख्य अतिथि का फूल माला पहनकर स्वागत किया एडवोकेट रामकुमार ने कहां की बच्चे हमारे देश का गौरव बच्चे होते हैं यही बच्चे आगे चलकर आईएएस आईपीएस डॉक्टर इंजीनियर वैज्ञानिक बनकर हमारे देश को तरक्की की ओर ले जाते हैं!सन्नी गांव में श्री वृंदावन से आयी मंडली ने कृष्ण जन्म और पूतना वध का मंचन किया। समारोह में मौजूद सैकड़ों लोग मंडली के मंचन को देख मंत्रमुग्ध हो गये।
हर साल की भांति इस बार भी सन्नी गांव में श्रीकृष्ण लीला महोत्सव का भव्य आयोजन कराया जा रहा है। महोत्सव में वृंदावन से आयी गोविंद गोपाल लीला संस्थान मंडली लीला का मंचन कर रही है। कारागार में भगवान श्री कृष्ण जन्म लीला का मंचन करने के बाद,श्रीकृष्ण महोत्सव में लीला मंचन करते कलाकार।पूतना वध का मंचन भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया रामकुमार डॉ. राम बालक यादव, पूर्व प्रधान शीला यादव, पूर्व प्रधान प्यारेलाल लोधी, छेदीलाल, सुशील मिश्रा, संतोष यादव, राधेलाल आदि मौजूद रहे।