कानपुर, बड़ी मस्जिद ओमपुरवा महताब नगर में नायब शहर क़ाज़ी कानपुर क़ारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी की अध्यक्षता और मुतावल्ली मस्जिद शौकत अली पहलवान की सरपरस्ती में जश्ने रहमतुल लिल आलमीन का आयोजन किया गया जिसमें सीरते रसूल बयान करते हुए उसपर चलने का आह्वान किया गया!इस अवसर पर खास तौर से जश्ने चिरागा पर बेहतरीन रौशनी वाली अंजुमनों का इस्तकबाल किया गया और उनकी हौसला अफजाई की गई खास तौर पर अंजुमन तहफ्फुजे ईद मिलादुन्नबी सललल्लाहो अलैहि वसल्लम के अराकीन सरपरसत मो इमरान एडवोकेट,मजहर अहमद,रेहान सिद्दीकी,शान मोहम्मद,मो हफीज, सरताज अहमद,शहंशाह आलम (बबलू),अनीस (मुत्तु), मो सादिक (राजू),मो आसिफ (छोटू) , आमान मुन्ना,आरिफ. साकिर,मो आसिफ(लकी), सज्जाद भाई, दिलशाद,लखन,मो आसिफ,मो अफजल,अनस (गोलू),करीम,जानी आदि का सम्मान किया गया।इस्तकबाल करने वालों में मुख्य रूप से मो०फसी अनवर जनरल सेक्रेटरी ईदगाह चांदमारी कैंट,समाज सेवी अनवार हुसैन जाजमऊ, नूर मोहम्मद बाबू,मोहम्मद साराज,मोनू भाई , हाफिज आमिर रज़ा , हाफिज मो० कलीम मौजूद रहे।
जश्ने चिरागा़ पर सजावट करने वाली अंजुमनों का इस्तकबाल कर उनकी हौसला अफजाई की गई
