कानपुर, आम आदमी पार्टी, कानपुर नगर विधिक प्रकोष्ठ, आम आदमी पार्टी तत्वाधान में “समस्या” आम आदमी की समस्या के संदर्भ में दिन रविवार, को समय सुबह 11 बजे से 12 बजे तक,जे०के० मन्दिर से लगी बस्ती राजा का पुरवा, जहाँ के निवासी हजारों परिवार वर्तमान समय बिमारी के दौर में गन्दगी, टूटी रोड और जल भराव का सामना कर रहे हैं समस्या के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन और सांकेतिक धरना देकर शासन व प्रशासन के अधिकारीयों तक उक्त आम आदमी की समस्या को अवगत कराने का कार्य किया गया। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अनुज शुक्ला ने तत्काल क्षेत्र विधायक से बात करके क्षेत्र में हो रही समस्याओं को अवगत कराया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने में आम आदमी पार्टी के नगर प्रभारी आशुतोष सेंगर , नगर अध्यक्ष अनुज शुक्ला नगर महासचिव मुशीर सिद्दीकी के मार्गदर्शन में विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एड० सुधीर कुमार शर्मा, एड०, नरेश अग्रवाल अबू तालिब, अश्वनी कुमार, चकित, सरीता द्ववेदी, देवेश शुक्ला, फहीम मलिक एवं मौजूद स्थानीय लोगो के साथ-साथ विधिक प्रकोष्ठ, आम आदमी पार्टी के कानपुर नगर के सदस्यगण आदि रहे।