कानपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74 वें जन्मदिवस से 2 अक्टूबर लाल बहादुर शास्त्री व गांधी जयंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा दक्षिण जिला इकाई ने आम जनता,छात्र, छात्राओं के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल एवं कालेजों के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। दक्षिण जिले सभी मंडलों में जिला पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। क्षेत्रीय पार्षद एवं मंडल पदाधिकारियों सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने जूही मंडल के वार्ड 7 निराला नगर में सीटीआई नहरिया के पास काला बाबा शिशु मंदिर के परिसर के आसपास झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। शिवराम सिंह ने स्वच्छता अभियान के बाद राधा ,सुनीता, अनीता, सुशील,राम भजन, रामकली,भोला सहित एक दर्जन सफाई कर्मचारियों को माला, अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। प्रमुख रूप से राम बहादुर यादव, सुनील नारंग, विनोद मिश्रा, जसविंदर सिंह, मनीष त्रिपाठी, संजय कटियार, शिवपूजन सविता, गणेश शुक्ला, अर्चना आर्या,वन्दना गुप्ता,शिवम मिश्रा, गौरव तिवारी आदि आदि मौजूद रहे।