कानपुर।
कानपुर के विकास को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महान के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सराय मीता गाँव में जहरीले पेयजल से राहत देने के अपने उठाए गए मुद्दे पर जवाब मांगा ।
विधायक ने कहा कि सरायमीता गांव में अमोनिया युक्त आईआईटी कानपुर की रिपोर्ट के अनुसार अमोनिया युक्त पेयजल एवं भूगर्भ जल भी जहरीला प्रदूषित होने के कारण वहां की जनता में विषैला पानी पीने की मजबूरी के कारण से गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही है।जिनमें कैंसर, किडनी तथा लीवर जैसी गंभीर बीमारियों से बच्चे भी ग्रसित हो रहे हैं।इसलिए वहां पर टंकी से पानी की पाइपलाइन को जोड़कर पेयजल सप्लाई के द्वारा, लोगों को पेयजल दिया जाए। विधायक ने कहा कि यह विषय उन्होंने उत्तर प्रदेश के सदन में याचिका लगा करके और फिर मुख्यमंत्री के भी संज्ञान में कानपुर में हुई पिछली समीक्षा बैठक में दिया था।बैठक में जल निगम के एक्शचियन शमीम अख्तर ने बताया कि मुख्यमंत्री के बैठक में यह जो उक्त विषय आपने उठाया था,वह मुख्यमंत्री के निर्देश पर उस पर मैंने अनुमति ले ली है और उक्त वार्ड 53 सराय मीता में दूषित जल की समस्या के समाधान हेतु,जलकल विभाग नगर निगम कानपुर द्वारा क्षेत्र में जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने हेतु 15 में वित्त आयोग के अंतर्गत विभिन्न साइज की पाइप लाइन डालने का कार्य प्रस्तावित कर दिया है। जिसकी स्वीकृति भी मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्राप्त हो गई है।तथा कार्यदेश भी निर्गत किया गया है साथ ही एक नग डीप बोर नलकूप अधिष्ठापन का कार्य भी 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्रस्तावित कर दिया है नलकूप अधिष्ठान हेतु कार्य संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निविदा की कार्रवाई की जा रही है।
विकास कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने की बैठक
