भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वा उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का आज सुबह 11 बजे सीसामऊ चुनाव के निमित पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में आगमन हुआ। और 11 बजे से ही सीसामऊ विधान सभा के क्रमश चुनीयगंज मंडल फिर रायपुरवा मंडल और इसके बाद कौशलपुरी मंडल की बैठक हुई। हर मंडल की मैराथन बैठक हुई हर मंडल की करीब 2 घंटे बैठक चली। बैठको का वर्त एमएलसी मानवेंद्र सिंह ने लिया।और हर मंडल के प्रत्येक बूथ प्रवासी को खड़ा कर के सुरेश खन्ना ने बूथ की संरचना पन्ना प्रमुख से बूथ कमेटी का पूर्ण विवरण लिया और जिन बूथों की संरचना में कोई कमी पाई गई उनको दो दिन में दुरस्त करने का निर्देश दिया। सुरेश खन्ना ने कोई चुनाव या युद्ध बिना उत्साह के नही जीता जा सकता।प्रत्येक बूथ प्रवासी अपने बूथ पर अभी से घर घर जाकर हाथ जोड़कर निवेदन कर ले ।यदि किसी मतदाता में कोई गुस्सा होगा या कोई शिकायत होगी उसको हम अभी दूर कर लेगे और मतदाता का गुस्सा चुनाव तक नही जायेगा। प्रत्येक बूथ पर 250 से जायदा मकान या परिवार नही होगे।जब हम हाथ जोड़कर अभी से मतदाता से सम्मान पूर्वक आग्रह करेगे तो मतदाता हमारी ओर आकर्षित होगा।हमारे बूथ पर जो लाभार्थी होगे उनको हमने योजनाओं का लाभ देकर अहसान नहीं किया उनसे हाथ जोड़कर आगे जिस योजना के पात्र हो उनको दिलाए।खन्ना ने कहा जीत का कोई विकल्प नहीं होता या 51 या 49 बस।उत्तर प्रदेश में यूएनडीपी की रिपोर्ट के अनुसार 6 करोड़ लोग गरीबी रेखा के उप्पर आ गए।हमको मन में उत्साह की हम हर हाल में जीतेगे कोई कसर नहीं छोड़ेगे।धन्यवाद देते हुए जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा आज पूरे देश की नही पूरे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की दम पर है।हमारे कार्यकर्ता में हनुमान जी जैसा बल है बस उसको याद दिलाने की जरूरत होती है।बैठक में प्रमुख रूप से प्रकाश पाल , एमएलसी मानवेंद्र सिंह,, विधायक महेश त्रिवेदी ,नीलिमा कटियार अनिता गुप्ता ,अनूप अवस्थी,आनंद मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,संतोष शुक्ला, अवधेश सोनकर जितेंद्र विश्वकर्मा कपिल गुप्ता तीनो मंडल के अध्यक्ष गौरव पांडे, अभिमन्यु सक्सेना करण सिंह यादव विवेक पांडेआदि उपस्थित थे।