रामलीला मंचन में भ्रूण हत्या पर की रोक लगाने की अपील

रामलीला आयोजन में लगे बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे

कानपुर नगर के सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में रामलीला मंचन के दौरान कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया। मंचन का रहे कलाकारों ने राम-जटायु मिलन लक्ष्मण द्वारा शूर्पनखा की नाक काटना एवं खर-दूषण वध दिखाया। मंच पर शूर्पनखा के लटके झटके देखकर दर्शक खूब हंसे। वहीं खरदूषण और उनकी सेना ने भी आतंक मचाया। रामलीला के मंच पर छोटे बच्चों को लोरी दी गई। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष मनोज भदौरिया ने भगवान श्री राम की आरती कर लीला का शुभारंभ किया इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि मनोज भदौरिया का स्वागत माल्यार्पण कर पटका पहनाकर किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि मनोज भदौरिया ने कहा कि भगवान श्री राम का जीवन चरित्र एक ऐसा आदर्शवादी चरित्र है, जिसका पालन भारतवर्ष के प्रत्येक घर में होना चाहिए। रामलीला मंचन के माध्यम से लोगों को यही संदेश दिया जाता है कि आने वाली पीढ़ी इसे जान सके और अपनी धर्म संस्कृति का अनुसरण कर सकें। उन्होंने रामलीला के संबंध में बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा भगवान के विभिन्न स्वरूपों का बड़ा ही मार्मिक दृश्यांकन किया जाता है।अध्यक्ष अरविन्द सिंह ने बताया कि समिति को मुख्य अतिथि मनोज भदौरिया के द्वारा निरन्तर हर तरह का सहयोग से सफल आयोजन किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष मनोज भदौरिया ने प्रांगण में बैठे सैकड़ो दर्शकों से कहा की क्या हमने हमारा लिंगानुपात देखा है। समाज में यह असंतुलन कौन बना रहा है? भगवान नहीं बना रहे मैं चिकित्सकों से अपील करता हूं कि गर्भस्थ कन्या की हत्या न करें। उन्होंने कहा मैं माता पिता से बेटी की हत्या न करने की अपील करता हूं। श्री भदौरिया ने कहा कि वह ऐसे परिवारों को भी जानते हैं, जिनमें कई बेटे थे और जो बड़े मकानों में रहते थे लेकिन अपने बूढ़े मां बाप को वृद्धाश्रम भेज दिया। उन्होंने कहा वहीं मैंने ऐसे परिवार भी देखे हैं। जिनमें इकलौती बेटी ने अपने माता-पिता की देखभाल करने के लिए शादी भी नहीं की। रामलीला के दौरान जय जय श्री राम के जोरदार नारे लगाए गए। इस मौके पर मुख्य रूप से संरक्षक अनंत सिंह अध्यक्ष अरविंद सिंह नवरंग सेंगर राज कपूर नितिन चतुर्वेदी प्रियांशु ठाकुर विश्वजीत सिंह कुशवाहा रामाआसरे कुशवाहा सुशील सिंह प्रांजुल सिंह राघवेंद्र सिंह भदौरिया आशीष सिंह परिहार राहुल निगम सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद