कानपुर, युवजन सभा महानगर अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने सबको धन्यवाद दिया कि सदस्यता अभियान को पांचों विधानसभा मे सबसे तेज गति देने का काम युवजन सभा ने किया जिसके लिए जिलाध्यक्ष फ़ज़ल महमूद ने कमेटी की तारीफ की है।अभी भी कई क्षेत्र ऐसे है जहां सदस्य बनना चाहते हैं।सीसामऊ विधानसभा में जल्द ही वार्डवार पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाकर डोर तो डोर वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने का काम किया जाएगा. |
बैठक में मिंटू यादव,परमवीर सिंह गंभीर,रोहित राजपूत,अंश राजपूत,अनुराग पांडे,भानु प्रताप,गौतम निगम,हिमांशु तिवारी,रवि वर्मा,अभय मिश्रा,संतोष यादव,आदित्य रस्तोगी,सत्यम पांडे,अश्य्क्ष तिवारी,अभिराज,राकेश यादव,रामराज,शांतनु मिश्रा आदि रहे!
युवजन सभा ने की मासिक बैठक और सीसामऊ उपचुनाव पर चर्चा
