बैंक ऑफ इंडिया का 119वा स्थापना दिवस कानपुर अंचल में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | बैंक द्वारा इस अवसर पर कानपुर आंचलिक कार्यालय में रक्तदान, सामान्य स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आंचलिक कार्यालय के समस्त स्टाफ तथा ग्राहकों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया | स्थापना दिवस पर बैंक द्वारा सीएसआर के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड के प्रांगण में लगभग 75 दिव्यांग जनों को विभिन्न सहायक उपकरण जैसे श्रवण सहाय उपकरण, नेत्र विहीन सहायक उपकरण वितरित किये गए | बैंक ने विशेष रूप से 6 जॉयस्टिक व्हील चेयर भी वितरित कराये जिससे चलने में पूर्णत: असमर्थ दिव्यांग जन को सुविधा होगी। स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बैंक स्टाफ ने भारत सरकार के वृक्षारोपण कार्यक्रम एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया | स्थापना दिवस पर बैंक ऑफ इंडिया कानपुर अंचल की समस्त शाखाओं मे ग्राहक बैठकों का आयोजन किया गया जिसमे ग्राहकों को सम्मानित किया गया | आंचलिक प्रबन्धक श्री रणवीर सिंह ने बताया की बैंक ऑफ इंडिया कानपुर अंचल अपनी 74 शाखाओ के माध्यम से निरंतर अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक दिया एक आत्मनिर्भर देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है | कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आंचलिक प्रबन्धक रणवीर सिंह उप आंचलिक प्रबन्धक जुगल किशोर ,सहायक महाप्रबंधक श्री अमिताभ शुक्ला, विपणन मुख्य प्रबन्धक पंकज सिंह एवं अन्य बैंक अधिकारी सहित काफी संख्या पदाधिकारी मौजूद रहे।