पूरा जीवन बुजुर्गों की सेवा के लिए समर्पित।
मनोज भदौरिया
कानपुर
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष मनोज भदौरिया के द्वारा सैकड़ो बुजुर्ग माता पिता को दूध ब्रेड बिस्किट फल आइस ड्रॉप सहित धनराशि भेंटकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मनोज भदौरिया ने बताया कि
मां प्रथम शिक्षिका होती हैं और पिता प्रथम गुरु होता है। मां छांव होती हैं और पिता धूप होता है। मां धरती है तो पिता आकाश है। युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए मनोज भदौरिया ने कहा की जीवन तभी आपका पूर्ण होगा जब बुजुर्गो का आप ख्याल और सम्मान रखेंगे। बुजुर्गो ने जैसे ही जिलाध्यक्ष मनोज भदौरिया को देखा उन्होंने दोनों हाथो को उठाकर आशीर्वाद दिया। बुजुर्ग सेवा समिति को विगत 24 वर्षों से सेवा देते आ रहे भीम सिंह चौहान ने कहा की बुजुर्गो की सेवा करने से सभी तीर्थ यात्रा का पुण्य प्राप्त होता हैं। दूसरी ओर राज्य महिला आयोग सदस्य मनोनीत किए जाने पर अनीता गुप्ता के आवास पर पहुंच जिलाध्यक्ष मनोज भदौरिया ने पटका बुके एवं सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया। तत्पश्चात जरौली क्षेत्र में राहगीरों को मिष्ठान वितरित कर जश्न मनाया। इस मौके पर हरिओम भदौरिया लाखन सिंह पंकज राजावत नितिन चतुर्वेदी प्रियांशु ठाकुर सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।