मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोजगार मेले का किया उद्घाटन

कानपुर
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का 11.30 बजे जी. आई.सी ग्राउंड में आगमन हुआ जहा पर हजारों कार्यकर्ताओं ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया ।वहा पर योगी आदित्यनाथ ने रोजगार मेले का उद्घाटन किया और मेधावी छात्रों को मुफ्त टैबलेट वितरण किया और सीसामऊ के विकाश के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया इसके बाद योगी आदित्यनाथ का सीसामऊ विधानसभा की संगठन बैठक ली।बैठक की अध्यक्षता कानपुर बुंदेलखंड खंड छेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने की।और संचालन जिला अध्यक्ष भाजपा कानपुर दीपू पांडे ने किया। महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बैठक की शुरुआत हुई। मुखमंत्री योगी जी का प्रकाश पाल जिला अध्यक्ष दीपू पांडे सीसामऊ विधान सभा के तीनो मंडलों के अध्यक्ष अभिमन्यु सक्सेना, गौरव पांडे, करण सिंह यादव वा जिला अध्यक्ष दक्षिण सिवराम शिंह ने प्रतीक चिन्ह दे कर स्वागत किया।बैठक की प्रस्तावना प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी मानवेंद्र सिंह ने रखी। बैठक को संबोधित करते हुए योगी ने सीसामऊ के तीनो मंडल अध्यक्षों को बारी बारी से खड़ा किया और उनसे मंडलों के गठित आ गठित बूथों की जानकारी ली ।और जरूरी दिशा निर्देश दिया ।मंडल अध्यक्षों ने बताया की 182 बूथ ए क्लास के,24 बूथ बी क्लास के ,और 69 बूथ सी क्लास के है। योगी जी ने कहा चिंता की अवश्यकता नही सिसामऊ में तो 60 प्रतिशत हिंदू है हम तो 46 प्रतिसत वाली रामपुर सीट जीत के आए है।इसके बाद योगी ने 7 मोर्चा और 22 प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वा संयोजकों से एक एक कर के वृत लिया।महिला मोर्चा अध्यक्ष से कहा आप देश की आधी आबादी है मंच पर आप की संख्या आधी होनी चाहिए उनोहने कहा आप बूथ तक महिला मोर्चा का गठन कर के प्रत्येक घर की महिला से निरंतर समर्क रखिए और उनको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाए।युवा मोर्चा से कहा की आप देश का भविष्य है । एवीबीपी के साथ मिलकर चुनाव की तयारी करे।अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष से कहा गरीब दलित भाईयो तक जो सरकार की योजना का लाभ नहीं पहुंच रहा आप उन लोगो तक पहुंच कर योजना का लाभ दिलाए। रेहड़ी पटरी प्रकोष्ठ से कहा की उत्तर प्रदेश में सबसे जायदा कानपुर में करीब 17 हजार लोगो ने पीएम स्व निधि योजना में ब्याज मुक्त ऋण का लाभ लिया आप लोगो मंडल स्तर फिर विधानसभा स्तर पर इनका समेलन करवाए।दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक से कहा उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवयांग पेंशन को 300 रुपए से बड़ा कर 1000 कर दिया।लघु उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक से कहा सरकार ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होते ही छोटे उद्मियो का 5 लाख का बीमा कर देती।प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक से कहा की हमको रिटायर्ड कर्मचारियों बुजर्गो की छोटी छोटी बैठक करनी चाहिए ये लोग चुनाव में हवा बनाते है ।बुजुर्ग दंपति के घर पर राशन पहुंचाने से लेकर दवा पहुंचाने तक की सरकार की व्यवस्था चल रही है।योगी ने सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ को चुनाव के लिए अवसायक दिशा निर्देश दिए।योगी ने कहा 275 बूथों पर एक दिन एक ही समय बूथ के अधयचो के नेतृत्व में उस बूथ पर रहने वाले सांसद विधायक मंत्री प्रदेश के पदाधिकारी जो और बूथ के मोर्चो प्रकोष्ठ के लोग बैठक करेगे और हर बूथ पर 40 से 50 लोगो की टीम निकल आएगी ये टीम चुनाव तक प्रत्येक परिवार में 4 से 5 बार संपर्क करेगी और सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएगी।योगी जी भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडे और छेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल को अपने भाषण में अच्छी संघटन संरचना के लिए बधाई दी।आज योगी जी कुशल संघटन शिल्पी के रूप में बैठक ली।और कई बार सभागार में बैठे कार्यकर्ताओं के चेहरे पर हसी लाए। बैठक का अध्यची भाषण प्रकाश पाल ने वा ध्यान्यवाद शिव राम सिंह ने दिया।बैठक में प्रमुख रूप से वित मंत्री सुरेश खन्ना, आबकारी मंत्री नितीन अग्रवाल सांसद रमेश अवस्थी, सांसद भोले शिंह महापौर प्रमिला पांडे, मंत्री प्रतिभा शुक्ला सलिल विशनोई थे।बैठक मेंअरुण पाठक महेश त्रिवेदी सुरेंदर मैथानी रविंदर पाटनी दिनेश राय सुनील तिवारी अनूप अवस्थी आनंद मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा अनिता गुप्ता अव्देश सोनकर राजू शर्मा संतोष शुक्ला जमेजय शिंह राघवेंद्र मिश्रा आकाश शुक्ला रोहित साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद