कानपुर। आज से 8 सितंबर 2024 तक पेरिस में आयोजित होने वाले पेरिस परालिपिक-2024 आयोजन के लिए परा खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन मंगलवार को लखनपुर स्तिथ डॉ,अम्बेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन, सभागार में संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांग स्पोट्र्स डेवलपमेंट एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश एवं अम्बेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य परा खिलाड़ियों के प्रति समर्थन और समर्पण प्रदर्शित करना है।ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। यह कार्यक्रम न केवल पैरालंपिक में प्रतिस्पर्धा कर रहे खिलाड़ियों के प्रति समर्थन ही नहीं व्यक्त बल्कि समाज में दिव्यांग जनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक रहा है। कार्यक्रम मे गणमान्य इंस्टिट्यूट के छात्र /छात्राये समस्त स्टॉफ एवं डब्लूडी स्पोर्ट्स अकादमी व स्पोर्ट्स अकादमी के वालिंटियर ने इस विशेष अवसर पर अपना योगदान दिया और सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाते हुए एकजुटता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ( निदेशक एआईटीडी ) प्रो,रचना अस्थाना, रूद्रयोगी महाराज, डॉ, अनुपम जैन, हृदेश सिंह, यूथ आइकॉन करन कपूर, सुनील मंगल, मोहम्मद उमर, (अंतराष्ट्रीय पारा शूटर) शैलेश, लेखचंद गुप्ता, कृष्ण जी. राजेंद्र गुप्ता, मेहविश, खुशी शाहू, नेहा, महिमा, (एंकर जीशान सिद्दीकी (डीएसडीए ) यूपी, (अध्यक्ष) महेंद्र सिंह (महासचिव) मुवीन खान एवं अनेक समाजसेवी सहित दिव्यांग खिलाड़ी उपस्थित रहे।