कानपुर।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 16 जुलाई 25 अगस्त तक श्री झूले लाल जी का चालीहा महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा हैं रोजाना भजन संध्या के साथ विशाल भंडारा चल रहा है। चालीहा महोत्सव की धूम मची हुई है।
आज 23 अगस्त राजू झंकार व सागर विशाल & पार्टी द्वारा भगवान श्री झूले लाल जी के अति सुन्दर भजन गए। रख त पजय लालड ते पणरे पूरी कन्दो,रख ते पहजे झूलड़ ते पांडे पूरी कंदू सभीय चाउ लाल झूले लाल झूले लाल श्री झूले लाल जी की झांकी मुख्य आकर्षण का बिदु थी। आयोलाल झूलेलाल के जय घोष से पूरा मन्दिर गूंज उठा ।रात्रि 9 बजे डबरा मध्य प्रदेश से पधारे पूज्य संत श्री श्री चन्द्र जी ने मन्दिर में भगवान श्री झूलेलाल जी के दर्शन किए। संतो के प्रवचनों से सभी भक्त निहाल हों गए। श्री राम जय राम जय जय राम की धूनी के साथ भक्त झूम उठे।कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्याम लाल मूल चंदानी (अध्यक्ष) , सुरेश कटारिया,सुरेश धमेजा, गणेश बजाज, बंटी सिधवानी, सुरेश डबरानी पूर्ण बजाज, संजय चुग, लक्ष्मण दास,राजकुमार लालवानी, चंद्रभान मोहनानी,मनोज तलरेजा, बलराम कटारिया,राजकुमार मोटवानी , नरेश फूलवानी,दिनेश कटारिया, हरी राम गंगवानी, सुरेश धमेजा, विनोद मुर्जानी, मुकेश कटारिया, गणेश बजाज, सुनील अलवानी , पुरषोत्तम लालवानी, बिहारी लाल बजाज, अनिल मसंद, किशन लाल वाधवानी , हेमा शर्मा ,पूनम चुग, शीतल गेरा, प्रियंका आहूजा, ज्योति गेरा। कार्यक्रम मे उपस्थित हुए।