मनीष गुप्ता
कानपुर ।
शहर में जन्मे पले और बढ़े रवि वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित वेब सिरीज़ लिपिस्टिक का मुहुर्त कानपुर फिल्म एकेडेमी श्याम नगर में सम्पन्न हुआ । 6 एपिसोड की यह वेब सिरीज परिवारिक रिश्तो में होने वाली अनेक समस्याओं पर आधारित है। विदित हो कि कानपुर फिल्म एकेडेमी ने पिछले 4 वर्षों में 8 शार्ट फिल्मो का निर्माण किया है जिसमे 2 फिल्मो को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल किया गया है।
इस वेब सिरीज़ में मुख्य किरदार के रूप में शान खान, देविका सिंह, श्वेता श्रिवास्तव, अयज पांडेय, मुस्कान तथा अन्य है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देश के जाने माने सर्जन डा. शिवाकांत मिश्रा थे, इसके अलावा कार्यक्रम में विमल झाझरिया जी एस अरोरा, प्रकाश भरतिया, डा. राजेंद्र वर्मा, मदंलाल आटिया (पूर्व पार्षद), मदन मोहन शाक्या, सुनील बाजपेयी तथा अन्य अनेक गणमान व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी के रूप में शहर कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी तथा नगर प्रभारी दिलीप शुक्ल ने टीम के सभी सदस्यो का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाए दी। कार्यक्रम में उपस्थित श्री वर्मा ने बताया कि इस वेब सिरीज को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जायेगा ।