रेलमंत्री ने अनवरगंज मंधना रेलवे ट्रैक पर दी एलीवेटेड पुल की मंजूरी : सांसद रमेश

कानपुर-बुधवार को डीएनजी ग्रांड होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि कानपुर का पुराना वैभव लौटाना है कानपुर देश का मैनचेस्टर कहलाता था बीजेपी के आने के बाद यहां का विकास फिर से तेजी से बढ़ा है हमने जो जीतने से पहले संकल्प लिया था उसे अब पूरा करना है सबसे बड़ी समस्या यातायात है इसके लिए रेलवे ट्रैक को मंजूरी मिल गई है प्राथमिकता से कानपुर को जाम मुक्त करना है प्रस्तावित अनवरगंज मंधना रेलवे ट्रैक को पूरा करना है उन्हेंने कहा कि मैं रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मिला और मांग किया की प्राथमिकता से एलीवेटेड रेलवे ट्रैक जो हो नहीं पा रहा है सबसे पहले पूरा करा दीजिए यह कानपुर की जनता का गिफ्ट होगा रेल मंत्री ने तुरंत ही निर्देश दिये उन्होंने इसको मंजूरी देते हुए कहा की समय से इसको पूरा करेंगे 17 क्रॉसिंग है जिसमे 40 लाख लोग 13 लाख वाहन निकलते हैं यह काम तीन साल में पूरा हो जायेगा हमने रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की है कानपुर में पर्यटन का बहुत बड़ा स्कोप है पर्यटन बहुत बड़ा डिपार्टमेंट है बिठूर का महत्त्व हम बहुत हाइलाइट नहीं कर पाए इसको और हाईलाइट किया जायेगा कानपुर के मंदिरो का सुन्दरीकारण अगली प्राथमिकता है पनकी मंदिर में ट्रस्ट बनाकर जीर्णोद्वार होगा कानपुर के विकास के आधार पर चर्चा होंगी विकसित कानपुर कैसे बने इसकी प्लानिंग की जाएगी उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन ने देश में जनता को गुमराह करने के लिए भ्रम फैलाया गया की संविधान खतरे में है भाजपा आई तो आरक्षण खत्म कर देगी हर महिला के खाते में 8500 रूपए हर माह आ जायेगा आदि अनेकों झूठ फैलाकर चुनाव लड़ा इसकी वजह से हमें नुकसान उठाना पड़ा जहां हम जीतने की स्थति में थे वहां हमारे मतदाता इनके झूठ में फंस गए मतदाताओं ने इनकी झूठ की गॉरंटी को समझ लिया कानपुर में भी झूठे नेरेटिव फैलाए गए लेकिन जनता ने इनके झूठे नेरेटिव को समझ लिया और मोदी की झोली में इस सीट को डाल दिया वार्ता में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद