कानपुर प्रेसक्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने पत्रकारों की मूलभूत सुविधाएं हेतु सौंपा मांग पत्र

कानपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल को सांसद ने दिया आश्वासन सभी मांगों को पूरा करने का करूंगा प्रयास

कानपुर-कानपुर प्रेसक्लब के पूर्व मंत्री एवं अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने कानपुर सांसद रमेश अवस्थी को पत्रकारों की सुविधाएं हेतु पत्र लिखकर मांग कि है पत्र के माध्यम से उन्होंने सांसद को निम्न मांगों से अवगत कराया है कि पत्रकारों की सुरक्षा एवं उन्हें मूलभूत सुविधाएं प्रदान किए जाने की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं पत्रकारों द्वारा सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अराजक तत्वों के विरूद्ध खबरों को उजागर करने में उन्हें निरंतर धमकियां मिलती रहती हैं और उनके साथ मारपीट एवं अन्य कई दुर्घटनाएं भी होती है, जिससे कई कलमकार अपनी जान भी गवां चुके हैं आपके द्वारा ही कानपुर में हमारे एक दिवंगत पत्रकार नवीन गुप्ता के परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी इसके अलावा भी समय-समय पर कानपुर के दर्जनों आर्थिक रूप से पहुंचाई है पत्रकारों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होती है, जिसके कारण उन्हें अपना व परिजनों का गुजारा करने में भी काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा हेतु पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करना अति आवश्यक है इसके साथ ही उनका बीस लाख तक का कैशलेश इलाज, नए पत्रकारों को रुपए 10,000 एवं 20 वर्ष तक कार्य कर चुके वरिष्ठ पत्रकारों को रुपए 25,000 प्रतिमाह गुजारा भत्ता, एक करोड़ तक का जीवन बीमा, उन्हें अन्य योजना से लाभान्वित करना एवं आवास विकास व विकास प्राधिकरण के माध्यम से नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर भवन, प्लॉट, फ्लैट उपलब्ध कराया जाना जनहित में है अतः जनहित में इस लोक महत्व के सुनिश्चित विषय पर आपका ध्यान आकृष्ट करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें महान दया होगी सांसद रमेश अवस्थी ने आश्वासन देते हुए कहा कि पत्रकारों के हितों में जो भी मूलभूत सुविधाएं होंगी उसके पूर्ण करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा और यह मांग पत्र जो मुझे मिला है उसको पूर्ण करने का पूरा प्रयास करूंगा
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेयी, महामंत्री शैलेश अवस्थी, पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत, उपाध्यक्ष मनोज यादव, कोषाध्यक्ष सुनील साहू, वरिष्ठ मंत्री मोहित दुबे, मंत्री शिवराज साहू, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य कौस्तुभ शंकर मिश्रा और कार्यकारिणी सदस्य मे गगन पाठक, विवेक पांडेय, अंकित शुक्ला, दीपक सिंह, दिवस पाण्डेय, मयंक मिश्रा, उत्सव शुक्ला, अमन चतुर्वेदी, मोहम्मद नौशाद, रोहित निगम, अमित शर्मा, दीपक कुमार, सारिका गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद