कानपुर ।, अनवरगंज स्टेशन के सामने जीटी रोड अफीमकोठी पर स्थित जीवन रेखा हॉस्पिटल में डा. सतीश गुप्ता के नेतृत्व में विशाल निःशुल्क स्वास्थ चिकित्सा एव परामर्श कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैम्प में आने वाले मरीजो की आधुनिक मशीनों द्वारा फेफड़ो और हड्डी की जाँच निःशुल्क की गई, इस दौरान मरीजो को कुशल डॉक्टरों द्वारा जो भी मरीजो की बीमारी थी उसके अनुसार उनकी जाँचे की गई जिसमे बड़ी संख्या में मरीजो ने कैम्प में आकर अपनी स्वास्थ समस्या को डॉक्टरों की सलाह लेकर उपचार का लाभ लिया कैम्प में जीवन रेखा हॉस्पिटल के डायरेक्टर तथा हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. सतीश गुप्ता , आर्थोस्कोपी डा.पलाश गुप्ता,स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. चंचल गुप्ता , चेस्ट व टीबी रोग विशेषज्ञ डा. ऋषभ गुप्ता द्वारा कैम्प में आये हुए मरीजो का स्वास्थ परीक्षण करके उचित सलाह देकर मरीजो की जांचो और दवाओ में विशेष छुट प्रदान की गई इस अवसर पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. सतीश गुप्ता ने बताया कैम्प में बड़ी संख्या में आये मरीजो ने स्वास्थ लाभ लिया इस दौरान सभी मरीजो को दवाओ और जांचो में विशेष छुट दी गई ऑपरेशन कराने वालो को कैम्प में रजिस्ट्रेशन कराने पर फ़ीस में 50 प्रतिशत तक की छुट दी गई अंत में डा. सतीश गुप्ता ने बताया उनका हॉस्पिटल असहाय और निर्धन मरीजो को बेहतर चिकित्सा की सुविधा देने के लिए हमेशा तैयार रहता है ।