प्रतिदिन प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों की जांच करा कर थाना प्रभारी कल्याणपुर एवं बिठूर तत्काल करें कार्यवाही : विजय ढुल
कानपुर-थाना समाधान दिवस के मौके पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल द्वारा थाना कल्याणपुर तथा बिठूर मे उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया साथ ही प्रतिदिन प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों की तत्काल जांच करा कर थाना प्रभारी कल्याणपुर तथा बिठूर को विधिक कार्यवाही करने हेतु कहा गया थाना प्रभारी को आगंतुकों, पीड़ितों से सम्मान पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके बैठने की उचित व्यवस्था करने के साथ ही सभी की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनकर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया इसके अतिरिक्त थाने में बीट पुलिस ऑफीसर को अपने बीट क्षेत्र में सक्रिय होकर समस्याओं की जांच कर एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही को नित समय में निस्तारण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए आगामी मोहर्रम त्योहार पर सभी को अपनी ड्यूटी निष्ठा पूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त, पश्चिम, उपजिलाधिकारी कानपुर नगर, सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर मौजूद रहे।