कानपुर
रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव प्रोजेक्ट आरोग्यम के तहत लगातार हर दिन शहर के विभिन्न विद्यालयों में स्वास्थ्य चेक अप शिविर लगा रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज क्लब ने अपना पांचवा कैंप पंडित पूर्ण चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर, खलासी लाइंस में लगाया गया। इस कैंप की प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन शुभाषिणी खन्ना रही। कैंप में विजन आई केयर क्लिनिक से डॉक्टर विशाल ने बच्चों की आंखों की जांच की, फैमिली ट्री डेंटल क्लिनिक से डॉक्टर नम्रता ने दांतों की जांच की। प्रसिद्ध पेड्रिटिशियन डॉक्टर समर्थ वोहरा ने बच्चों की जनरल हेल्थ चेक अप किया। जांच में उन्होंने पाया कि ज्यादातर बच्चे एनेमिक है और इनमें विटामिन डी की कमी है। आज कुल १३३ बच्चों का परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर प्रणव चावला, जॉय निगम, अंकुर अंशवानी, नित्या चावला, मुकेश श्रीवास्तव, सुभाषिनी खन्ना, कल्पना अंशवानी, रिचा माहेश्वरी, तरुण मक्कर आदि मौजूद रहे।
रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव ने लगाया पांचवा हेल्थ चेक अप कैंप
