कानपुर।
14 राजपूत ओल्ड कंपलेक्स कैंन्ट मे 17 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के नौवे दिन आज एनसीसी कैडेट्स द्वारा कैन्ट स्थित ऐतिहासिक स्थल कानपुर मैमोरियल चर्च का दौरा किया गया।
मैमोरियल चर्च के दौरे के दौरान कैडेट्स ने चर्च की ऐतिहासिक महत्व के बारे में जाना तथा चर्च की स्थापत्य कला और इसके ब्रिटिश कालीन ऐतिहासिक प्रमुखता के बारे में भी जाना।कानपुर अपनी प्रमुख ऐतिहासिक विरासतों के लिए प्रसिद्ध रहा है lजिसमें से की एक कानपुर मैमोरियल चर्च जिसे अब ऑल सोल्स चर्च के नाम से जाना जाता है प्रमुख भ्रमण के दौरान एनसीसी कैडेट्स में काफी उत्साह दिखा कई कैडेट्स ने बताया कि वह अपने जीवन में प्रथम बार किसी ऐतिहासिक चर्च का दौरा कर रहे हैं। उन्हें यह बेहद पसंद आया। इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल नीरज मैथानी में कैडेट को संबोधित करते हुए कहा की जीवन में सभी को प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण अवश्य करना चाहिए इससे व्यक्ति का जीवन के प्रति दृष्टिकोण व अनुभव बढ़ता है । उन्होंने स्वयं अपने कैडेट कल में कई ऐतिहासिक इमारत का कई ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया। वह हमेशा कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हैं कि वह भी अपने जीवन में एकरूपता हटाकर नई स्थान की खोज अवश्य करें तथा अपनी जानकारी अन्य कैडेट्स के साथ अवश्य साझा करें l
Ncc कैडेट्स द्वारा किया गया ऐतिहासिक स्थल ऑल सोल चर्च का भ्रमण
