कानपुर।
14 राजपूत ओल्ड कंपलेक्स कैंट में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन एनसीसी कैडेट्स वह केंद्रीय विद्यालय के छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से कानपुर कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय में पौधा रोपण किया गयाl केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सोमपाल सिंह उप प्रधानाचार्य धीरज एवं टेरिटोरियल आर्मी बटालियन कैंट के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल नीरज नैथानी द्वारा भी पौधारोपण किया गया l एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा पर्यावरण के संतुलन के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है जिस तरह से लगातार पेड़ काटे जा रहे हैं स्थिति और विषम होती जा रही है पेड़ हमारे भविष्य की धरोहर हैंl l
केवल पौधे लगाना ही नहीं उनके वृक्ष बनने तक उनकी उचित देखरेख भी जरूरी है l उन्होंने कैडेट से अपील की कि वह यह संकल्प लें की परिवार में हर खुशी के मौके पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाए वह अपने परिवार जनों को भी पौधा लगाने उसकी सुरक्षा वह देखभाल के लिए प्रोत्साहित करें l यूनिट प्रशासनिक अधिकारी मेजर भावना लोहानी मेजर भावना लोहानी ने बताया कि इस अवसर पर तकरीबन 30 से 40 पौधों को आज एनसीसी कैडेट्स के द्वारा केवी प्रांगण में आरोपित किया गया है जिसमें जिसमें आम, अमरूद, चंपा,चमेली आदि के साथ-साथ नीम, तुलसी जैसे कई आयुर्वेदिक पौधों का रोपण किया गयाl इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य वी कोऑर्डिनेटर श्रीमती ज्योति गौतमद्वारा भी वृक्षारोपण किया गया l इस वृक्षारोपण अभियान में केंद्रीय विद्यालय व एनसीसी के लगभग 150 से अधिक विद्यार्थियों व एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
केंद्रीय विद्यालय में 17 उ0 प्र0 गर्ल्स एनसीसी बटालियन के कैडेट्स के छात्रों द्वारा पौधा रोपण
