कानपुर।
एनसीबी लखनऊ टीम के निरीक्षण कौशलेंद्र मिश्रा को सूचित किया गया कि मै व एनसीबी टीम के अधिकारी कर्मचारी गढ़ अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लायर का पीछा कर रहे हैं जो कि झारखंड से आ रहे हैं जो कि थाना क्षेत्र चकेरी नेशनल हाईवे से होते हुए जाने वाले हैं जिनके पास काले रंग की हुंडई की गाड़ी है झारखंड का नंबर है जिसकी सूचना पर थाना चकेरी पुलिस द्वारा बैरिया लगाकर वाहन चेकिंग हेतु अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान काले रंग की हुंडई कर जिसका नंबर JH 01 FD 5222 VERNA SX आती दिखाई दी जिसके पीछे एनसी टीम के अधिकारी आते दिखाई दिए इशारा मिलते ही गाड़ी को रोक कर चारो व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की गई दौरान गाड़ी के बोनट को खोलकर चेक किया गया तो अफीम के एक के किलो के 10 पैकेट सफेद पोलीथीन मे रखे हुए थे जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 60 लाख रुपए है
मौके पर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसका खुलासा पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार ने वार्ता करते हुवे बताया चारो अभियुक्त विजय गिरी की पहाड़ी से अफीम खरीद कर आंवला बरेली मे मेराज अहमद को बेचने के लिए जा रहे थे लगभग ये अभियुक्त 1 वर्ष से अवैध पदार्थो की तस्करी कर रहे हैं एनसी टीम ने बरेली से मेराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के ऊपर एनडीपीएस एक्ट की धारा लगाकर मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा।