कानपुर।
e.p.s. 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल उत्तर प्रदेश की मासिक मीटिंग कार्यवाहक मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में रावतपुर बस स्टैंड कानपुर में गरिमामयी उपस्थित के साथ संपन्न हुई। राष्ट्रीय सलाहकार राजेश कुमार शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा की आगे प्रस्तावित आंदोलन मे संख्या बल के साथ संगठित रहते हुए जोश खरगोश के साथ इस गूंगी बहरी हठ धर्मी नई सरकार को मांगे मंजूर करने के लिए मजबूर करना होगा और हमें अपना हक लेकर रहना है। प्रदेश अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी ने अपने उद्बोधन में चार सूत्रीय मांगे रुपया 7500 प्लस डिए पति-पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा बिना भेदभाव के हायर पेॅसन का सभी को लाभ जो इस योजना में शामिल नहीं है उन्हें शामिल कर रुपया 5000 प्रति माह देने के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत महामंत्री वीरेंद्र सिंह राजावत के दिशा निर्देशन में आगे होने वाले आंदोलन मेॅ नई ऊर्जा जोश और जुनून के साथ तन मन से भारी संख्या बल के साथ सहभागिता कर झूठे आश्वासन देने वाली पुनः बनी झटका खाई हठीली घमंडी नई सरकार को मांगेॅ मंजूर करने के लिए बाध्य करेंगे प्रदेश के कुछ मंडलों के जनपदों में अध्यक्षों एवं सचिवोॅ की नियुक्ति कर निष्ठा और लगन के साथ सक्रिय रहकर संख्या बढ़ायेॅ और संगठन को मजबूत करें। मंडल सचिव एवं प्रांतीय समन्वयक जय रूप सिंह परिहार ने कहा कि इस सरकार ने अपने पिछले दो कार्यकाल झूठे आश्वासन देकर गुजार दिये लेकिन मांगे मंजूर नहीं की इस नई सरकार से कहना चाहता हूं कि आपसे हम भीख नहीं हम अपना हक मांग रहे हैं हमने 30 से 35 वर्ष तक रात दिन खून पसीना बहा कर देश के विकास में योगदान दिया और अपने खून पसीने की कमाई से पेंशन फंड में रुपया 417, 541 ,1250 प्रतिमाह भरे हैं इस बढ़ती हुई भीषण महंगाई में पेंशन मात्र रुपया 500 से 3000 तक ही मिल रही है जिससे असहाय आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों का जीवन जीना दूभर हो गया है प्रतिदिन 200 से ढाई सौ इस दुनिया से विदा हो रहे हैं इसलिए सरकार यदि सामाजिक सुरक्षा और सम्मानजनक जीने के लिए शीघ्र चार सूत्रीय मांगे मंजूर नहीं करती है तो हमें चाहे जो भी आंदोलन करना पड़े हम अपना हक लेकर रहेॅगे। तिवारी ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों मेॅ अध्यक्षों एवं सचिवों की नियुक्ति कर निर्देशित किया है कि जिलों में सदस्यों की संख्या बढ़ाए और अभी से पूरी तैयारी में लग जाए जिससे आगे 31 जुलाई 2024 को जंतर मंतर मैदान नई दिल्ली में होने वाली ध्यानाकर्षण जनसभा में प्रदेश की सहभागिता जोरदारी से हो।
सभा को सुंदरलाल पांडे कृपा शंकर शुक्ला सुधा निगम वसंत लाल सुधीर कुमार मिश्रा उदयवीर सिंह यादव बिरजन बाबू सचान लालमन रामदयाल शर्मा अरुण कुमार चतुर्वेदी अनिल कुमार सैनी जितेंद्र पाल आदि लोगों ने संबोधित किया।
मीटिंग में प्रमुख रूप से डी. एन. शुक्ला ओ.ऐन . बाजपेई शीतला प्रसाद वाजपेई पी. एन. तिवारी रमाकांत सचान शकूर अहमद आर पी गुप्ता जय सिंह सचाम हरिशंकर शुक्ला डीके श्रीवास्तव के के मिश्रा गंगासागर आर के पांडे एस पी मिश्रा जेपी पाठक राम हरी कुशवाहा रमेश धनीराम आदि लोग उपस्थित रहे।
अंत में सभा अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने अपने संबोधन मे कहा कि जिलों के अध्यक्ष और सचिव मीटिंग कर संख्या बढ़ायेॅ और संगठन को मजबूत करें एकजुट रहे तभी आगे हमें सफलता मिलेगी मीटिंग में आए हुए सभी सम्मानित पदाधिकारियोॅ एवं सदस्यों का आभार प्रकट कर सभा की समाप्ति की घोषणा की। संचालन जय रूप सिंह परिहार ने किया।