कानपुर। रीजेंसी हॉस्पिटल में वार्ता के दौरान डॉ आशीष राज कुलश्रेष्ठ और डॉ नारायण प्रताप सिंह कैंसर वॉरियर्स ने इस दौरान अपनी अनुभव की कहानी साझा की और बताया कि उन्होंने किस प्रकार ऐसी भयानक और जीवन संकट में डालने वाली बीमारी को मात दी। कैंसर के इलाज के दौरान मरीजों की रोग से लड़ने की ताकत सबसे महत्वपूर्ण होती है। वा अपनी मानसिक शक्ति से ही अपनी बीमारी को हरा सकते हैं हमें ऐसे मजबूत इरादे वाले लोगों के बीच मजबूत रहकर खुशी हो रही है ऐसे लोग जिन्होंने केवल अपनी ताकत और शिक्षा शक्ति के बल पर इस बीमारी को मात दी डां नारायण कैंसर वॉरियर्स का जुझारू जज्बा झलकता है इस दौरान मौजूद कैंसर वायरस ने इस बीमारी से जिंदगी बचा लाने की पूरी कहानी साझा की अस्पताल की ओर से उनका सम्मान किया गया। अस्पताल में इलाज करा चुके मरीज का कहना है कि आम लोग इस बीमारी के बारे में सोचते ही डर जाते हैं ,लेकिन अगर इसका समय से पता चल जाए और अच्छा इलाज मिले तो इससे भी हराया जा सकता है।