कानपुर।
आज का दिन हमारे शहर के लिए एक ऐतिहासिक और गर्व का दिन है,,,जब शहीद नायक विनीत यादव जी की मूर्ति का अनावरण किया गया,,, यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम कैप्टन रविंद्र कुमार और सैनिक सर्वजन कल्याण संगठन के अध्यक्ष हवलदार मुन्ना लाल यादव के नेतृत्व में आयोजित हुआ,,,इस अवसर पर पूरे शहर में उत्साह और गौरव का वातावरण देखा गया,,,
शहीद नायक विनीत यादव ने अपने अदम्य साहस और कर्तव्यपरायणता से देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी,,, उनकी वीरता और बलिदान की गाथा आज भी हमें प्रेरणा देती है,,,उनके सम्मान में स्थापित यह मूर्ति हमें उनके महान योगदान की याद दिलाती रहेगी,,, और हमारे युवाओं को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत करेगी,,,,
इस अवसर पर कैप्टन रविंद्र कुमार ने अपने भाषण में कहा शहीद नायक विनीत यादव जैसे वीर योद्धा हमारे देश की असली धरोहर हैं,, उनका बलिदान हमें हमेशा याद रहेगा और यह मूर्ति हमारे समाज में उनके अमर बलिदान की एक स्थायी प्रतीक रहेगी,,,उन्होंने सभी से अपील की कि हम सबको मिलकर अपने शहीदों का सम्मान करना चाहिए,,, और उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए,
हवलदार मुन्ना लाल यादव ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हम अपने वीर शहीद की मूर्ति का अनावरण कर रहे हैं,,,यह मूर्ति हमारे समाज में देशभक्ति और बलिदान की भावना को बनाए रखने में सहायक होगी,,,हमें अपने शहीदों की कुर्बानी को कभी नहीं भूलना चाहिए और उनके परिवारों का सम्मान करना चाहिए, इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न वर्गों के लोग सैनिक परिवार स्थानीय नागरिक और स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे,,, सभी ने मिलकर शहीद नायक विनीत यादव जी की मूर्ति के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके सम्मान में नमन किया, कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर देशभक्ति के गीत गाए और शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा,,,इस आयोजन ने सभी में देशभक्ति की भावना को और भी प्रबल किया और शहीदों के प्रति उनके कर्तव्यों की याद दिलाई,,,
शहीद नायक विनीत यादव जी की मूर्ति का अनावरण हमारे समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा,,,उनके बलिदान की गाथा हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी और हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग बनाए रखेगी,,,इस मूर्ति के माध्यम से आने वाली पीढ़ियाँ भी उनके साहस और समर्पण से प्रेरणा लेंगी और देश सेवा के मार्ग पर अग्रसर होंगी,,,
शाहिद नायक विनीत यादव की मूर्ति अनावरण के अवसर पर उनके पैतृक गांव मैं कोई भी जनप्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन का अवसर मौजूद न होने से संगठन के पदाधिकारी के साथ-साथ परिजनों एवं ग्रामीणों मैं खासा रोष देखने को मिला,,,
अंत में शहीद के माता-पिता और पत्नी को तिरंगा देकर सम्मानित किया गया,,,
मूर्ति अनावरण में मुख्य रूप से मौजूद रहे,,, मुन्ना लाल यादव,,, रमेश यादव पीके सिंह,,, चरण सिंह,,, रामनरेश यादव,,, रामचंद्र कमलेश यादव,,, इंदल सिंह,,, मोहम्मद अकबर,,, किशन लाल गौतम,,, अनार सिंह,,, संजय सिंह,,, दिनेश पांडे,,, प्रताप सिंह,,, अवध नारायण पाल,,, दिलीप सिंह,,, केशव सिंह,,, महेंद्र सिंह यादव,,, कमलेश यादव,,, सूरज सिंह,,, अमर सिंह,,, उमेश त्रिपाठी,,, रमेश यादव,,, अरविंद सिंह,,, महेंद्र सिंह उपस्थित रहे,।
शहीद नायक विनीत यादव जी की मूर्ति का शुभारम्भ किया
