अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के संग बाटी खुशियां

बच्चों के शुभ कार्य वृद्धाश्रम में मनाकर युवा पीढ़ी को सेवा समर्पण की राह पर ले चले। मनोज भदौरिया
कानपुर

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष मनोज भदौरिया के जन्म दिवस पर दामोदर नगर स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को उपहार एवं भोजन इत्यादि वितरित किया गया इस मौके पर मनोज भदौरिया ने बताया कि जन्मदिवस तो वह मित्रों के संग पार्टी करके भी मना सकते थे किंतु उन्होंने अपना जन्मदिन उन बुजुर्गों के साथ मनाने का कार्य किया है जो आज वृद्धा आश्रम में रह रहे हैं उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप भी अपने शुभ कार्य जैसे बच्चों के जन्मदिन एवं अन्य कार्यक्रम ऐसे ही जगह पर करें जिससे आने वाली युवा पीढ़ी भी सेवा समर्पण की राह पर चल सके वृद्धाश्रम के उपरांत शकुंतला लॉन गेस्ट हाउस में सुंदरकांड एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस दौरान क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष मनोज भदौरिया का स्वागत 51 किलो की माला पहनाकर किया विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में आए भक्तों एवं राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक सुशील सिंह परिहार पंकज सिंह राजावत करणी सेना मनोज आनंद गोल्डन बाबा डा .यू.एस.सिंह जितेंद्र चंदेल रघुनंदन सिंह भदौरिया अवनीश भदोरिया नवरंग सिंह सेंगर रमेश राजावत अवधेश राजावत एड. पंकज राजावत आकाश भदोरिया अवधेश राजावत अरविंद राजावत नितिन चतुर्वेदी प्रियांशु ठाकुर सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद