नाला सफाई कायों का नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर किया निर्देशित

कानपुर-नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन द्वारा अभियंत्रण विभाग द्वारा साफ कराये जा रहे बड़े नालों मुख्यतः सीओडी नाला, आरबीआई नाला, रफाका नाला, सनिगवां नाला, यशोदा नगर व्हाइट हाउस पुलिया, सचान नहर से पटेल चौक आदि का निरीक्षण किया गया, सीओडी नाले का निरीक्षण किया गया व्हाइट हाउस पुलिया के पास नाला साफ पाया तथा पानी का बहाव भी संतोषजनक पाया गया, परन्तु इसी के आगे चलते हुए कई स्थान पर सूखी सिल्ट भी भारी मात्रा में पायी गई सीओडी नाले के पैरलल चलते हुए आगे पुलिया पर एक स्थान पर नाला सकरा पाया गया तथा मछरिया तक नाले की सफाई कई स्थान पर संतोषजनक नही पाई गई हमीरपुर रोड पर आकाश हॉस्पिटल पुलिया पर देखने से ऐसा प्रतीत हुआ कि यहां पर अभी तक सफाई नही हुई है इस पर रोष व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त ने अवर अभियंता आकाश दीप को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा जोनल अभियंता दिवाकर भास्कर को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये, साथ ही मौके पर उपस्थित मुख्य अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिये कि आज ही सीओडी नाले की पूरी तलीझार सफाई हेतु माइक्रोप्लान बना ले और जगह-जगह फॉसी मशीन, पोकलेन मशीन व अन्य मशीन लगाते हुए एक सप्ताह में पूर्ण सफाई सुनिश्चित करायें, इस हेतु प्राईवेट ऐजेन्सियों के माध्यम से सफाई उपकरणों को लेते हुए कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण कराये।

जोन-3 स्थित आरबीआई नाले का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान यशोदा नगर पेट्रोल पम्प पर नाले की सफाई संतोषजनक पाई गईं नाले के दोनों चैनलों पर पानी का बहाव ठीक पाया गया आरबीआई कॉलोनी के बाहर पानी काफी ऊपर की ओर पाया गया साथ ही सूखी सिल्ट भी काफी मात्रा में पाई गई मौके पर अवर अभियंता को निर्देश दिये गये कि तत्काल जहां पर नाला ब्लाक हो रहा है, वहां पर तलीझार सफाई कराते हुए पानी का बहाव सही किया जाय, इस हेतु जो भी अतिक्रमण हो, उसे तत्काल ध्वस्त किया जाये इसके अतिरिक्त यशोदा नगर पेट्रोल पम्प के पास क्रास जा रहे नाले की भी गहनता से सफाई करायी जायें, इसके अतिरिक्त कई नालों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई निरीक्षण के दौरान मनीष अवस्थी मुख्य अभियंता, दिवाकर भास्कर, सिद्धार्थ गौतम अवर अभियंता व अन्य अभियन्ता मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद