आयकर अधिकारी ने किया स्वास्थ्य सुधार हेतु औषधीय का वृक्षारोपण

कानपुर-विश्व पर्यावरण दिवस पर अशोक औषधीय स्मृति वाटिका, लेनिन पार्क, पी0रोड, कानपुर में मानस कल्याण एवं समाजहित में पर्यावरण व स्वास्थ्य सुधार हेतु औषधीय पौधों का वृक्षारोपण मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल (महामंत्री भारत सेवक समाज,उ0प्र0) द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव तथा आभार कार्यक्रम संयोजक एवं भाजपा वार्ड अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव द्वारा दिया गया इनके साथ विशेष रूप से जिलाधिकारी के पूर्व ओएसडी चंद्रपाल, गांधीनगर के पार्षद विवेक शर्मा, सीसामऊ के पार्षद गोविन्द शुक्ला आदि मौजूद रहे इस अवसर पर वृक्षारोपण के साथ साथ हाईस्कूल में मेरिट प्राप्त करने वाले कृष्णा श्रीवास्तव, इशिका एवं जीविका को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा कहा गया कि पर्यावरण का सीधा संबंध हमारे जीवन, हमारी सृष्टि से है। स्वच्छ-सुरक्षित पर्यावरण सभी प्राणियों के जीवन को सुगम बनाता है। आइए, अपनी सृष्टि की रक्षा हेतु पर्यावरण के संरक्षण के लिए संकल्पित हों। अतः आमजन मानस के स्वास्थ्य सुधार, पर्यावरण सुधार एवं धरती को प्रदूषण मुक्त करने में अधिक से अधिक वृक्ष लगाना ही आधार है। हमें अपने जन्म दिवस, विवाह तिथि या अन्य महत्वपूर्ण दिवस पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिये वृक्षारोपण एवं सम्मान समारोह में उपरोक्त गणमान्य लोगों के अलावा संजय श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव, आनंद पांडेय, पुर्णिमा, नेहा, नीमा, रामसेवक चौरसिया, घनश्याम गुप्ता, सूरज द्विवेदी, अन्नू सोनकर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद