कानपुर-मरीज विमला उम्र 65 वर्ष निवासी नवाबगंज कानपुर नगर अपने दोनों घुटने के जोड़ो में ओस्टियो आर्थराइटिस नामक गठिया रोग से पिछले 10 साल से पीड़ित थी तथा इसके कारण पिछले 6 महीने से घुटनों में टेढापन आ गया था जिसके कारण वे अपने रोज़मर्रा के काम-काज जैसे चलने, उठने और बैठने में भी असमर्थ थी और बिस्तर पर ही सीमित थी अपनी इस समस्या को लेकर अपने पति संग पहिये दार कुर्सी में बैठकर हैलट अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टर रवि गर्ग से पास परामर्श के लिए आई रवि गर्ग ने उनकी पूरी जांचे कराने के बाद उनको आयुष्मान भारत के योजन के लाभार्थी के अंतर्गत उनको संपूर्ण घुटना प्रतिस्थापन नामक आधुनिक आपरेशन विधि की सलाह दी दिनांक 22-4-24 को डा० रवि गर्ग ने विदेशी कंपनी आयातित इमप्लाट द्वारा मरीज़ के बाएं घुटने का मात्र एक घंटे में सफलतापूर्वक प्रतिस्थापन किया इसी तरह एक महीने बाद दिनांक 20-5 24 को भी मरीज़ के दाएं घुटने का उपरोक्त तकनीक द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया मरीज़ जो पहले चलने में भी असमर्थ थी, वे ऑपरेशन के अगले ही दिन से खड़ी हो गई और वॉकर के सहारे चलते भी लगी उनके दोनों घुटनों का टेढापन भी खत्म हो गया और वह अपने रोज़मर्रा के काम-काज भी आसानी से कर पा रहीं हैं और उन्हें आपरेशन से संबंधित किसी भी जटिलता का सामना भी नहीं करना पडा अतः डॉ रवि गर्ग ने मरीज का मर्ज समझकर ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया मरीज के उपचार में डा रवि गर्ग की टीम के जूनियर डाक्टर अंकित ने अपना रक्तदान मरीज़ के उपचार को और बेहतर बनाने में सहयोग प्रदान किया इस सफलतापूर्वक ऑपरेशन को करने वाली टीम में प्रमुख रूप से डा. रवि गर्ग वरिष्ठ सर्जन, डॉ. रचित भटनागर, डॉ. अनमोल चौरसिया, डॉ. अभिषेक भास्कर, डॉ.शोभित कुमार, डॉ. अनुराग कुमार, डॉ. अमित, डॉ. अंकित कुमार की रही अहम भूमिका
हैलट अस्पताल में ओस्टियो आर्थराइटिस नामक गठिया बीमारी से डा० रवि गर्ग ने दिलाई निजात
