कानपुर-कॉमेडियन अन्नू अवस्थी की भाभी रीता अवस्थी (60) ने गुरुवार सुबह सुसाइड कर लिया काफी देर बाद भी जब वह कमरे से बाहर नहीं आईं, तो बहू उन्हें देखने पहुंची कमरा अंदर से बंद था आवाज देने के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो घरवालों को इसकी सूचना दी परिजनों ने लोहे की रॉड से दरवाजा तोड़ा और कमरे में पहुंचे देखा रीता की लाश पंखे के सहारे फंदे से लटक रही थी शव को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी काकादेव स्थित अन्नू के घर से थोड़ी दूर पर उनके बड़े भाई अरुण अवस्थी अपने परिवार के साथ रहते हैं वह घर की पहली मंजिल पर ही हॉस्टल चलाते हैं अन्नू के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 11 बजे भाभी रीता, भैया अरुण अवस्थी को नाश्ता देने के बाद कमरे में चली गई थीं भैया किसी काम से बाहर गए थे बहू श्वेता अपने काम में व्यस्त थी और नातिन कमरे के बाहर खेल रही थी इसी बीच श्वेता ने देखा कि कमरे का पंखा बंद है श्वेता कमरे की तरफ गई तो अंदर से दरवाजा बंद था श्वेता ने आवाज लगाई लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला श्वेता ने इसकी जानकारी ससुर अरुण अवस्थी और अन्नू अवस्थी को दी जानकारी मिलते ही अरुण अवस्थी घर पहुंचे थोड़ी ही देर बाद अन्नू भी अपनी पत्नी गुड़िया के साथ मौके पर पहुंच गए अरुण ने रोशनदान से झांक कर देखा तो रीता फंदे पर लटक रही थीं घरवालों ने लोहे की रॉड से दरवाजा तोड़ा शव को फंदे से नीचे उतारा और पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा तो परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया काकादेव इंस्पेक्टर काली शंकर गौड़ ने बताया कि परिवार के लोग पोस्टमॉर्टम कराने को तैयार नहीं हैं उन्होंने लेटर भी दिया है
कॉमेडियन अन्नू अवस्थी की भाभी ने किया सुसाइड
