कानपुर-शिवराजपुर के खेरेश्वर स्थित गंगा तट पर दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने के लिए आए दो सगे भाई गंगा नर्द में डूब गए ग्रामीणों ने एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और कुछ देर बाद गोताखोरों ने तलाश कर दूसरे को भी बेहोशी की हालत में बाहर निकाल लिया और उसे अस्पताल भिजवाया गया मसवानपुर निवासी ब्रजकिशोर के दोनों पुत्र प्रशांत तिवारी व मुकुल तिवारी पड़ोस के रहने वाले अपने साथी राजा बाबू, ऋषभ शर्मा और रोहित के साथ गुरुवार सुबह गंगा स्नान करने के लिए शिवराजपुर थाना क्षेत्र के खेरेश्वर स्थित गंगा तट पर पहुंचे थे स्नान करते समय गहराई में जाने दे दोनों सगे मुकुल तिवारी और प्रशांत तिवारी गंगा नदी में डूबने लगे। दोनों को डूबता देख उनके साथियों में चीख-पुकार मच गई। युवकों की आवाज सुनकर किनारे पर मौजूद नाविकों ने नाव से मौके पर पहुंचकर मुकुल तिवारी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन उसका भाई प्रशांत तब तक नदी में डूब गया घटना की जानकारी मिलते ही स्थानी पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय गोताखोरों ने युवक की तलाश शुरू की और प्रशांत को भी कुछ ही देर में तलाश कर बेहोशी हालत में गंगा नदी के बाहर निकाल लिया थाना प्रभारी द्वारा युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
गंगा नहाने गए दो भाई डूबे, एक की मौत दूसरा हैलट रेफर
