ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बस खाई में पलटी,सात घायल, 5 गंभीर घायल हैलट रेफर

कानपुर-साढ़ के बेहटा बुजुर्ग गांव के पास बारात लेकर जा रही बस ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी हादसे में बस में सवार सात लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर पांच घायलों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया
नरवल थाना क्षेत्र के पाली चौकी के बेहटा सकत गांव निवासी जगदीश कुरील के 23 वर्षीय बेटे मुकेश की बारात लेकर परिजन घाटमपुर की चंवर स्योढारी गांव जा रहे थे, बस जैसे ही भीतरगांव-घाटमपुर मार्ग पर स्थित बेहटा बुजुर्ग गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी तेज थी, की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी हादसे में बस में सवार फतेहपुर निवासी सन्तोष पुत्र इन्द्र पाल, बकेवर भेलगांव निवासी देश राज पुत्र रामनाथ, पाली बेहटा निवासी राम रतन पुत्र जय चरण, अमौली निवासी रंजीत पुत्र शिव चरन, पाली निवासी करन पुत्र बाबूराम, हिमांशू पुत्र गंगा राम, अंशू पुत्र पप्पू कुरील, अकबराबाद निवासी गोरे लाल पुत्र जय चन्द्र समेत सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जानकारी मिलते मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में पांच घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया साढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी हादसे के बाद खाई में जा घुसी बस को लोगों की मदद से बल्ली लगाकर खाई में खड़ा किया जिसके बाद बस में सवार अन्य लोग बाहर आ सके बहार आकर लोगो ने राहत की सांस ली घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया की घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया हैं तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद