कानपुर। ओम जन सेवा संस्थान के तत्वावधान मे आज हरिहर नाथ,शास्त्री भवन,खलासी लाइन मे भारतीय संस्कृति, विरासत और परम्परा से पूर्ण कर्मा उत्सव-2024 का भव्य समारोह आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि सेठ मुरारी लाल अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप मे समीर कौशिक ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करके किया। मुख्य अतिथि सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि ओम जन सेवा संस्थान की टीम विगत 6 वर्ष से लगातार समाज के हित के लिए कार्य कर रही है, आज भारतीय सांस्कृतिक से ओत-प्रोत कार्यक्रम को देखीर बच्चो मे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। विशिष्ट अतिथि समीर कौशिक ने अपने सम्बोधन मे कहा कि शिव देवी अगहरि सीमा जी ने बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है, ऐसे संस्कारित कार्यक्रम को देखकर बच्चो को सीखने का मौका मिलता है, हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर ऐसी संस्था की मदद करनी चाहिए, जिससे उनका मनोबल बढे और वह और अच्छे कार्यक्रम कर सके। मंच का संचालन एंकर प्रतीक त्रिवेदी ने किया। आस्था पाण्डेय का राम कथा पर आघारित नृत्य आकर्षण का केंद्र बिन्दु रहा।बच्चो के कार्यक्रम को भी सराहा गया। कार्यक्रम का आयोजन शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने किया। उन्होने आये अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम की अघ्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने अपने सम्बोधन मे कहा कि उनकी संस्था लगातार 6 साल से समाज के हित के लिए कार्य करती आ रही है, गरीब, असहाय और जरूरतमंद की मदद करने से मन को शांति मिलती है व अपार खुशी व आनन्द की अनुभूति होती है,हमारी यह सोच है कि इस संसार मे अपने व अपने परिवार के लिए हर व्यक्ति जीवन जीता है,जो जीवन दूसरो को खुश देखकर मिलता है,उसका अपना ही आनंद होता है। हमारी संस्था ने हमेशा समाज के हित के लिए कार्य कर रही है इसमे प्रमुख रूप से सेठ मुरारी लाल अग्रवाल शिवदेवी अग्रहरि सीमा शैलेंद्र गुप्ता निर्मल सिंह चौहान प्रतीक त्रिवेदी आदित्य राजा अग्रहरि अन्य अग्रहरि पूजा सिंह आदि लोग मौजूद रहे।।
भारतीय संस्कृति, विरासत परम्परा से पूर्ण कर्मा उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया
