कानपुर शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मोती झील राजीव वाटिका में स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया जहां पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने अध्यक्षता करते हुए कहा राजीव गांधी देश में संचार क्रांति के जनक थे एवं युवाओं को भारत के निर्माण में अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए लोकतंत्र पर्व पर 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार दिया था जिसको देश का युवा कभी भुला नहीं सकता और भारत में महिला सशक्तिकरण की क्रांति के लिए स्थानीय निकाय व ग्राम पंचायत चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जिसकी वजह से आज आधी आबादी महिला प्रधान, पार्षद ,मेयर ,जिला पंचायत अध्यक्ष बन पा रही है वहीं पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, सोहेल अंसारी ,मदन मोहन शुक्ला, नरेश चंद्र त्रिपाठी, पवन गुप्ता ,दिलीप शुक्ला आदि ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए संकल्पित होकर कहा के राजीव गांधी के सपनों के भारत के लिए हर स्तर पर कुर्बानी देकर एक-एक कांग्रेस जन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेगा यह भी कहा गया कि उनके जन्मदिन के अवसर पर कानपुर में चित्रकला प्रतियोगिता और मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा।
पुष्पांजलि सभा का संयोजन एवं संचालन संतोष मिश्रा, ताराचंद रुद्राक्ष व राकेश चौहान ने किया।
पुष्पांजलि सभा में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, सोहिल अख्तर अंसारी, पवन गुप्ता ,मदन मोहन शुक्ला ,नरेश त्रिपाठी, शंकर दत्त मिश्रा, कृष्णकांत अवस्थी,वीरेंद्र चतुर्वेदी, अतहर नईम ,लल्लन अवस्थी,मनीष बाजपेई,सैमुअल लकी सिंह ,सुमन तिवारी, उषा रानी कोरी, राजलक्ष्मी सिंह, वसुंधरा वर्मा ,चंद्रमणि मिश्रा, तुफैल अहमद खान, रामसागर यादव ,कृष्णाशर्मा ,बजरंगी उपाध्याय ,अनुज शर्मा, शकील मंसूरी आदि उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राजीव वाटिका में स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन
