*👉ऑपरेशन विजय की बढ़ती लोकप्रियता की पहचान एक सप्ताह के जागरूकता अभियान से कानपुर का टूटा 40 साल पुराना रिकॉर्ड- शिवमंगल सिंह*
*👉ऑपरेशन विजय जागरूकता अभियान से कानपुर लोकसभा का 40 साल पुराना टूटा रिकॉर्ड, शिवमंगल सिंह ने नगर वासियों का जताया आभार*
*👉ऑपरेशन विजय जागरूकता अभियान से जहां कानपुर में, टूटा 40 साल का रिकॉर्ड वही उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में हो रहा असर- शिवमंगल सिंह*
*👉 जागरूकता अभियान से कानपुर में मतदान का 40 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से आम जनता का ऑपरेशन विजय की कार्य योजना पर बढ़ा विश्वास- शिवमंगल सिंह*
*👉ऑपरेशन विजय की कार्य योजना से मतदान की तरह कानपुर, उत्तर प्रदेश व देश में समाज हितार्थ भविष्य में टूटेंगे कई क्षेत्रों के रिकॉर्ड- शिवमंगल सिंह*
ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग नाम से ही जहां अवगुड़ियों एवं सामाजिक बुराइयों से ग्रसित ढांचे की कान खड़े हो जाते हैं, वहीं पीड़ित एवं सामाजिक बुराइयों की चपेट में आने वाली आम जनता एवं परिवारों को राहत महसूस होती है।
उस 2011 से संचालित ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग ने जब 2024 लोकसभा चुनाव के शुरुआती चरणों में मतदान का प्रतिशत काफी कम होता देखा, तो ठाना कि मजबूत लोकतंत्र एवं भविष्य में ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग की कार्य योजना के तहत समाज हितार्थ ऐतिहासिक बदलाव के लिए आम जनता को तैयार रखने हेतु, कानपुर, उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में अपने पदाधिकारियों एवं समाज हित की सोच रखने वाले समाजसेवियों के माध्यम से ऑपरेशन विजय मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया, जिसमें कानपुर नगर के पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा विधवत अभियान चलाने की लिखित अनुमति भी दी गई।
जिसके बाद ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग ने अपने हाईटेक मतदाता जागरूकता रथों एवं टीमों के माध्यम से अपनी कार्य योजना के अनुसार मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की, जिसका परिणाम कानपुर उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी राज्यों में देखने को मिला, जिसमें जहां कानपुर में 1984 के बाद लगातार गिरते मत प्रतिशत का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर 1984 के बाद गिरते मत प्रतिशत को उठाकर ऊंचाइयों पर पहुंचा, वहीं उत्तर प्रदेश सहित देश के अलग-अलग राज्यों में कहीं उच्च तो कहीं भारी गिरते मत प्रतिशत को रोकने का काम किया जो लगातार अभी भी जारी है।
ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा शुरू किए गए मतदाता जागरूकता अभियान से कानपुर में 40 साल पुराने मतदान के रिकॉर्ड को तोड़ने की देश के मुख्य न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों से उत्साहित ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह ने अपने कार्यालय में उपस्थित पदाधिकारियों एवं मीडियाबंधुओ, को संबोधित करते हुए कानपुर नगर वासियों, उत्तर प्रदेश वासियों एवं देशवासियों का आभार जताते हुए कहा कि, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा देश व सामाज हित में की गई मतदान की अपील को आप सभी ने स्वीकार कर ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग की मजबूत कार्य योजना को देश व समाज हित में सिद्ध करते हुए, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के सामाजिक बुराइयों एवं अव्यवस्थाओं से लड़ रहे पदाधिकारियों, योद्धाओं एवं सदस्यों व शुभचिंतकों का मनोबल बढ़ाया है।
साथ ही उन्होंने कहा कि जिस ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग की कार्य योजना से ऑपरेशन विजय की हाईटेक मतदाता जागरूकता रथों एवं टीमों ने मात्र एक सप्ताह के मतदाता जागरूकता अभियान से कानपुर का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तुड़वाया है, उसी तरह ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग समस्त देशवासियों के सहयोग से भविष्य में कई समाज हितार्थ ऐतिहासिक बदलाव लाकर नए समाज हितार्थ रिकॉर्ड बनाएगा।