ऑपरेशन विजय सुप्रीमो ने देशवासियों के नाम लिखा पत्र, देश की वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए भविष्य में बड़े आंदोलन में मांगा सहयोग

*दिनांक-* 26 अप्रैल 2024

*👉देश के लोग ही भारत को 75% बना चुके गुलाम मुक्ति हेतु बड़े आंदोलन की जरूरत, ऑपरेशन विजय कर रहा 15 अगस्त 2024 से शुरुआत- शिवमंगल सिंह*

*👉ऑपरेशन विजय सुप्रीमो ने देशवासियों के नाम लिखा पत्र, देश की वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए भविष्य में बड़े आंदोलन में मांगा सहयोग*

*👉ऑपरेशन विजय सुप्रीमों ने सभी राजनीतिक पार्टियों को बताया भ्रष्ट व लूटेरा, नई व्यवस्था लागू होने हेतु प्रस्तावित बिल के लिए गठित की उच्च स्तरीय कमेटी*

*👉 शिवमंगल सिंह ने उच्च राजनीतिक पार्टियों,अधिकारियों,व्यापारियों व मीडिया जगत के लोगों द्वारा देश गुलाम बनाने की साजिश से देश को किया सचेत*

*👉 शिवमंगल सिंह ने अपनी उच्च कमेटी द्वारा प्रस्तावित लोकतंत्र एवं संविधान समीक्षा बिल पूरे देश के लिए बताया हितकर, जल्द पूरा होने के दिए संकेत*

ऑपरेशन- विजय बुराइयों के खिलाफ जंग जो 2011 से अपनी विशेष कार्य योजना के तहत समाज में व्याप्त सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ समाज हित में निर्णायक बदलाव एवं सर्व समाज के पीड़ित एवं न्याय से वंचितों को निशुल्क न्याय दिलाने हेतु लगातार कार्य कर रहा है, जिसके समाज हितार्थ कार्यों से प्रभावित होकर देश के कई महामहिमों एवं देश के कई अति विशिष्ट हस्तियों ने ऑपरेशन विजय सुप्रीमो शिवमंगल सिंह (आई.पी.) को पत्र भेज कर ऑपरेशन विजय की कार्य योजना पर किए जा रहे कार्यों की सराहाना की है। परंतु इतने लंबे संघर्ष में देश व समाज हित में निर्णायक बदलाव ना हो पाने पर ऑपरेशन विजय सुप्रीमो ने देशवासियों के नाम लिखित पत्र में भगत की वास्तविक स्थिति को अवगत कराते हुए देश के कुछ चुने हुए हजार से 15 लोगों द्वारा देश गुलामी की दिशा में किया जा रहे कार्यों में लगभग 75% उनकी देश गुलामी वाली प्रक्रिया को सफल बताते हुए अब एक निर्णायक संघर्ष कर देश को देश के ही शातिर लोगों की गुलामी से बढ़ाने हेतु निर्णायक संघर्ष के संकेत दिए हैं जिसमें उन्होंने संपूर्ण देशवासियों से सहयोग मांगा है, उन्होंने देशवासियों के नाम जारी पत्र में लिखा है, कि

मेरे प्रिय देशवासियों,
हमारा देश वर्तमान समय में किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं, बल्कि यह अलग-अलग क्षेत्र के चुने हुए लोगों के द्वारा 75% गुलाम बना लिया गया है। देश को गुलाम बनाने में उच्च राजनीतिक पार्टियों के उच्च पदाधिकारी, प्रमुख विभागों के उच्च अधिकारी, व्यापार क्षेत्र के उच्च व्यापारी व उच्च मीडिया जगत के लोग शामिल है, जिनकी संख्या 1000 से 1500 के लगभग है, जो सभी मिलकर एक के बाद एक राजनीतिक पार्टी की सरकार बनवाते हैं, और जब उस पार्टी सरकार की हकीकत जनता के सामने आ जाती है, तो दूसरी पार्टी की सरकार बनवाकर सभी शक्तिशाली पदों पर पहुंचकर, अपने पद एवं शक्ति का दुरुपयोग कर, अपने सम्मान, स्वाभिमान व सिर्फ अपने हितों के लिए काम करते हैं। जिनको बदहाल स्थिति में जी रही व बदहाल स्थिति में जा रही आम जनता से कुछ भी लेना देना नहीं है।
ऐसे भ्रष्ट, लुटेरे व स्वार्थी लोग देश की अलग-अलग पार्टियों एवं अलग-अलग जगहों पर शक्तिशाली बनकर एक ही मंशा (देश में तानाशाह के रूप में) काम करते हैं, जिन्होंने वर्तमान समय में भारत को लगभग 75% स्थाई गुलाम बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है, और यह लोग अपने अधिनस्य अधिकारियों, कर्मचारियों व ढांचों के माध्यम से सभी व्यापारियों एवं आम जनता के मेहनत की कमाई को जबरजस्ती कानून या अन्य प्रकार के भय को दिखाकर छीन रहे हैं, जिससे आम जनता बदहाल की स्थिति में पहुंच रही है, जिनमें पुलिस थाने, तहसील, बिजली विभाग, आयकर विभाग, वाणिज्य विभाग, शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र सहित तमाम विभाग तो आम जनता को दिखते हैं, बाकी तमाम ढांचे व विभाग अप्रत्यक्ष रूप से आम जनता को लूट रहे हैं, जिसके कारण ही वर्तमान समय में आम जनता इतनी भयानक महंगाई में अपनी बेसिक जरूरतों की पूर्ति के संघर्ष में ही फेल होती नजर आ रही है।
देश को 75% गुलाम बनाने वाले यह लोग इतनी आसानी से पीछे नहीं हटेंगे, जिसके लिए अब आम जनता को अपने, अपनों व अपने देश व समाज को बचाने के लिए जिस भी स्थिति में है, उस स्थिति में आवाज उठाना होगा, जिसकी शुरुआत “ऑपरेशन- विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग एक देश व समाज हित में ” लोकतंत्र व संविधान समीक्षा बिल ” पर 26 जनवरी 2024 से काम कर रहा है, जो विधिवत तैयार होकर 15 अगस्त 2024 से देशव्यापी ” इंसान व इंसानियत बचाओ यात्रा ” उत्तर प्रदेश से शुरू कर उस पर काम किया जाएगा, परंतु इस देश व समाज हित की लड़ाई/ संघर्ष/आंदोलन में पूरे देशवासियों को साथ देना होगा, तभी 75% भारत को गुलाम बनाने वालों को अर्श से फर्श पर लाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद