कानपुर
2024 लोकसभा के निष्पक्ष व भय मुक्त चुनाव हेतु ऑपरेशन विजय सुप्रीमों ने मुख्य चुनाव आयुक्त सहित अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों को लिखे पत्र*
2024 लोकसभा चुनाव में समाज हितार्थ सरकार स्थापित करवाने हेतु ऑपरेशन विजय ने बनाई अपनी पांच कमेटियां प्रभारी किए नियुक्त*
देश, संविधान,समाज व लोकतंत्र की मजबूती हेतु आम जनता स्वार्थी व लुटेरे नेताओं एवं पार्टियों को चुनाव में सिखाए सबक – शिवमंगल सिंह*
लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले नेताओं व पार्टियों पर कार्रवाई हेतु शुरू किया ऑपरेशन विजय कंट्रोल रूम- शिवमंगल सिंह*
ऑपरेशन विजय पदाधिकारी व आम जनता किसी भी नेता व पार्टी द्वारा अनियमितताएं बरतने पर ऑपरेशन विजय कंट्रोल रूम को दें सूचना- शिवमंगल सिंह*
देश हम सभी का, किसी के बाप की बपौती नहीं, देश की सरकार चुनने में आम जनता अपने विवेक का इस्तेमाल कर करें मतदान- शिवमंगल सिंह*
लंबे समय से सामाजिक बुराइयों को मिटाने व सर्व समाज के पीड़ित एवं न्याय से वंचितों को निशुल्क न्याय दिलाने हेतु अपनी विशेष कार्य योजना पर कार्य कर रहे ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने 2024 लोकसभा के चुनाव निष्पक्ष व निडर संपन सुनिश्चित हेतु मजबूत कदम उठाया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय के मीडिया प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संयोजक शिवमंगल सिंह आईपी के निर्देश पर ऑपरेशन विजय की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका यादव एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद ने अपने सभी प्रदेश व जिला अध्यक्षों के साथ-साथ मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में लिखा है, कि देश व समाज हित में “ऑपरेशन- विजय” (बुराइयों के खिलाफ जंग) 2024 लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व भय मुक्त करवाने में भारतीय संविधान के तहत अपनी जिम्मेदारियां को निभाने हेतु, भारतीय चुनाव आयोग द्वारा 2024, 18वीं लोकसभा लोकसभा चुनाव की जारी की गई अधिसूचना के मध्य नजर सभी देश के प्रदेश अध्यक्षों एवं सभी प्रदेशों के जिला अध्यक्षों को अपने क्षेत्र में बिना किसी राजनीतिक पार्टी का पक्षपात किए देश व समाज हित में किसी भी प्रत्याशी या असामाजिक तत्व द्वारा किसी भी प्रकार का यदि कोई उलंघन या अनियमिकता की जाती है, तो उसकी अभिलंब सूचना ऑपरेशन विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग) द्वारा स्थापित किए गए कंट्रोल रूम नंबर- 737917666 पर दें।
जिसके बाद ऑपरेशन विजय कंट्रोल रूम निगरानी कमेटी उस उल्लंघन एवं अनियमिकता की बेसिक एवं अपने स्तर से जांच कर अभिलंब उस शिकायत को मुख्य चुनाव आयुक्त एवं उनके द्वारा नियुक्त किए गए प्रदेश एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के पास भेज कर करवाई करवाने हेतु कहेगी जिसके लिए ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह (आई.पी.) जी ने ऑपरेशन विजय की निम्न पांच कमेटियां गठित करने के साथ-साथ उनके प्रभारी भी नियुक्त किए है।
1- ऑपरेशन विजय कंट्रोल रूम निगरानी टीम प्रभारी श्रीमती सुचेता यादव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)
2- ऑपरेशन विजय न्यायिक हस्तक्षेप टीम (प्रभारी) श्री वी के सिंह (एडवोकेट) हाईकोर्ट इलाहाबाद- प्रमुख राष्ट्रीयमहासचिव।
3- ऑपरेशन विजय मीडिया टीम (प्रभारी) श्री विजय प्रताप सिंह – उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य।
4- ऑपरेशन विजय कार्यालय कार्रवाई टीम (प्रभारी) श्रीमती प्रियंका यादव (एडवोकेट) हाईकोर्ट इलाहाबाद- कानूनी सलाहकार
5- चुनाव आयोग अधिकारी संपर्क टीम (प्रभारी) श्री बीके सिंह (एडवोकेट) हाईकोर्ट इलाहाबाद- प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव जो प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई हेतु मुख्य चुनाव आयुक्त एवं संबंधित अधिकारियों के पास भेज कर करवाई करवाएंगे।