अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का राष्ट्रीय प्रतिनिधि 3 मार्च को

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन होगा आयोजित

कानपुर-अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन एवं अभिनन्दन समारोह दिनांक 3 मार्च 2024 दिन रविवार स्थान मंदाकिनी होटल, साकेत नगर कानपुर में किया सुनिश्चित किया गया है जिसको लेकर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन द्वारा कार्यक्रम के विषय को लेकर प्रेसवार्ता की गई इस सम्मेलन में राजनैतिक सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र से सम्बंधित प्रस्ताव पारित किए जायेंगे वर्तमान समय में राजनैतिक भागीदारी व हिस्सेदारी नगण्य है इस कारण समाज का आर्थिक शोषण व उत्पीड़न होता है इस सम्मेलन के माध्यम से अपनी आवाज को उठाने का कार्य किया जाएगा राष्ट्रीय अर्थ व्यवस्था में घरेलू व्यापार का 70 प्रतिशत योगदान है खुदरा व्यापार भारत का सबसे बड़ा निजी उद्योग है देश के समस्त घरेलू उत्पाद में लगभग 60 प्रतिशत का योगदान है देश का रिटेल व्यापार लगभग 12 लाख करोड़ रूपया है रिटेल की लगभग 5.10 करोड़ से भी अधिक छोटी-बड़ी दुकानें हैं देश में ब्राण्डेड रिटेल मार्केट 6.5 अरब डॉलर का है इस व्यापार में करोड़ों लोग कामगार के रूप में कार्यरत हैं असंगठित क्षेत्र का 60 प्रतिशत रिटेल बाजार रिटेलरों के पास है खुदरा व्यापार में वॉलमार्ट जैसी बड़ी विदेशी कंपनियों के आने से रिटेल के व्यापार करने वाले व्यापारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है भारत दुनियां का सबसे आकर्षक रिटेल बाजार है, तथा तेजी से बढ़ती हुई ई-कॉमर्स क्षेत्र में निवेश के मौके का लाभ उठाते हुए ऑनलाइन बाजार में विदेशी कम्पनियों द्वारा अपना प्रभुत्व स्थापित करने का प्रयास है खुदरा बाजार पर नियंत्रण स्थापित करने की योजना है जिससे छोटे, मध्यम व मझोले स्तर का रिटेल व्यापार प्रभावित हो रहा है बड़ी विदेशी कम्पनियां पहले छूट देती है फिर उनका बाजार पर एक छत्र कब्जा हो जाता है खुदरा व्यापार का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा ऑनलाइन बड़ी विदेशी कंपनिया बिक्री कर रही है राजनीतिक प्रस्ताव, आर्थिक प्रस्ताव, सामाजिक प्रस्ताव को लेकर वार्ता की जाएगी डॉक्टर सुमंत गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रमुख संकल्प सम्मेलन में विवाह योग्य युवक युवतियों के परिजनों से आग्रह किया जाएगा कि वो अपने वैवाहिक सम्बंध वैश्य समाज के एक उपवर्ग से दूसरे उपवर्ग में करने को प्रोत्साहित करें इसी से वैश्य एकता का भाव मजबूत होगा, वैवाहिक कार्यक्रमों में व्यंजन की संख्या सीमित रखी जानी चाहिए धन और अन्न का अपव्यय न करें, अतिथियों को आमंत्रण, निमंत्रण वाट्सएप, मैसेज, ईमेल आदि के माध्यम से दिया जाए हम सभी इसी को मान्यता प्रदान करें, विवाह पूर्व प्रीवैडिंग मैरिज फोटोशूट का प्रयोग किसी भी दृष्टि से उचित नहीं इसे रोका जाना चाहिए, लिव इन रिलेशनसिप पर पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए इससे परिवार के टूटने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, लव मैरिज में दानों पक्षों के अभिभावकों की सहमति के साथ कोर्ट में हस्ताक्षर अनिवार्य किया जाना है, वैवाहिक कार्यक्रमों में विशेषकर सड़क पर बैंड की ध्वनि पर महिलाएं नृत्य करती है उसको रोका जाना चाहिए तथा युवा वर्ग शराब का सेवन करके नृत्य करते है व धन को लुटाते है उसको कड़ाई से रोकने की आवश्यकता है, वैवाहिक कार्यक्रम रात्रि के स्थान पर दिन में किए जाने चाहिए तथा सप्तपदी (भांवर) जो वैवाहिक कार्यक्रम का मूल भाव है तथा धार्मिक दृष्टि से इसका सर्वाधिक महत्व है इसका प्रोत्साहित करने की आवश्कता है साथ ही सम्मेलन में मांग की जाएगी 18 फरवरी 2024 प्रांत छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में आचार्य संत शिरोमणि विद्यासागर जी महाराज ने समाधि ली है जिसको लेकर केन्द्र सरकार से मांग की जाएगी कि भारत रत्न से आचार्य श्री को अलंकृत किया जाए प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष पंकज गुप्ता, श्री कृष्ण गुप्ता, अनीता गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद